20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैर-सपाटा उज्जैन में फटा गैस सिलेंडर, चार बच्चे घायल

गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ है।

2 min read
Google source verification
सैर-सपाटा उज्जैन में फटा गैस सिलेंडर, चार बच्चे घायल

सैर-सपाटा उज्जैन में फटा गैस सिलेंडर, चार बच्चे घायल

उज्जैन. मध्यप्रदेश में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, जिससे तीन बच्चों सहित करीब पांच लोग घायल हो गए हैं, घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन में सैर सपाटा पर रविवार सुबह एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे वहीं मौजूद बच्चों सहित करीब पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यहां पर गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार हर रविवार खाकचाौक उज्जैन में सैर सपाटा मेला लगता है। इसलिए यहां काफी संख्या में बच्चे, युवा, महिला पुरुष और बुजुर्ग एकत्रित हो रहे थे, क्योंकि यहां पर लोग सैर सपाटे के साथ ही जॉगिंग, वॉकिंग सहित अन्य लुत्फ लेते हैं, इसी दौरान यहां पर गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर सुबह करीब सवा छह बजे फट गया, सिलेंडर फटने के कारण वहीं खड़े 4-5 लोग घायल हो गए। जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। घायल लोगों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है, लेकिन इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक बच्चे को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

टूट गया सिलेंडर, फट गई दीवार
जब व्यक्ति गुब्बारों में हवा भर रहा था, उसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया, सिलेंडर फटने के कारण समीप स्थित एक दीवार भी टूटी नजर आई, वहीं सिलेंडर भी पूरी तरह टूट गया, घटना स्थल के आसपास खड़े कई लोग इस घटना से प्रभावित हुए वहीं वाहनों में

ये हुए घायल, दुकानदार फरार

हादसे में नक्श (8), अलताफ (40), संतोष (18), गौतम (15) ,आस्था (14) और सावन (25) घायल हुए हैं, वहीं घटना के बाद से ही दुकानदार भी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा-नदी में बस गिरने से 3 की मौत, 25 घायल