17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिएटिव सोच हो रही एनिमेटेड…

क्रेज उज्जैन में बढ़ रहा एनिमेशन का क्रेज, इस फील्ड के लिए चाहिए बस सृजनात्मक और नए विचार। शहर में क्रिएटिव युवा बना रहे एनिमेशन में अपना करियर। 

2 min read
Google source verification

image

Nagda Desk

Jul 03, 2016

patrika

patrika

उज्जैन.डिजिटल इंडिया के युग में अब लोग भी डिजिटल फे्रंडली होते जा रहे हैं। मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर व फिल्मों सहित कई क्षेत्रों में एनिमेशन क्रेज बढ़ रहा है। पुलिस ने एनिमेशन का उपयोग कर बढ़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया तो एनिमेशन फिल्म से सोशल मुद्दों पर जागरुकता व संदेश देने का काम भी हुआ। एडवांस्ड एनिमेशन टेक्नोलॉजी के विकास ने नए स्पेशलाइजेशन को बढ़ावा दिया है और इससे नए-नए क्षेत्र खुल गए। इसमें यूथ को सुनहरा कॅरियर बनने का अवसर मिल रहा है।


तेजी से बढ़ रही इंडस्ट्री- एनिमेशन और मीडिया इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। टीवी से लेकर फिल्मों और विज्ञापन, एंटरटेनमेंट सेक्टर को किसी एनिमेटर के एक्सपटज़् की जरूरत होती है। नैसकाम के आंकड़े बताते हैं कि भारत में बढ़ती एनिमेशन इंडस्ट्री को आने वाले समय में भारत में लगभग 5 लाख एनिमेटरों की आवश्यकता पड़ेगी। इस फील्ड में 1 से 2 साल तक काम करने के साथ 5 लाख रुपए तक का पैकेज पाया जा सकता है। एनिमेशन में डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स के पास कैरेक्टर मॉडलिंग, रिगिंग, 2डी और 3डी एनिमेशन और गेम डिजाइन आदि तरह के काम ऑफर हो सकते हैं।
देश में एनिमेशन इंडस्ट्री को भविष्य में लगभग 5 लाख एनिमेटरों की आवश्यकता पड़ेगी।


विषय की पाबंदी नही
ंएनिमेशन फील्ड से जुडने के लिए विशेष विषय से होने की जरूरत नहीं। हमेशा कुछ नया सोचने और करने की लगन, सृजनात्मकता ही सफलता का मूलमंत्र है, ताकि शब्दों, तस्वीरों, फिल्मों अथवा ग्राफिक्स के जरिए खुद को व्यक्त कर सकें। हालांकि जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इसके अलावा कम्प्यूटर से जुड़ी बुनियादी जानकारी भी हो।


हर दिन नए गेम
मल्टीमीडिया से जुडऩे वाली नई शाखा है। जिसका माकेज़्ट पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। आज हर मोबाइल फोन में दजज़्नों गेम मौजूद है और हर दिन कोई नया गेम लांच हो रहा है। विभिन्न प्रकार के वीडियो कंसोल, कम्प्यूटर, मोबाइल और हैंडसेट गेम का निमाज़्ण किया जाता है। मल्टीमीडिया तकनीक की मदद से इसमें मूविंग इमेज और साउंड इफैक्ट्स उत्पन्न किए जाते हैं।

उज्जैन से भी जुड़ा एनिमेशन
उज्जैन में भी एनिमेशन, फैशन और आईटी का शौक रखने वाले विद्याथिज़्यों के लिए इंस्टिटयूट मौजूद है। मंत्रा इंस्टिट्यूट की प्रबंधक भावना जादौन के अनुसार उज्जैन के विद्याथिज़्यों को अन्य शहर में जाने की जरूरत नहीं है। आज सभी विषय के लिए बेहतर संस्थानों के साथ इंस्टिट्यूट मौजूद है।
मजा आता है इसमें
बीएससी की छात्रा सलोनी पांचाल का कहना है कि एनिमेशन से भविष्य में जॉब के साथ शौक भी पूरा हो रहा है। इस काम में काफी अच्छा लगता है।



ये भी पढ़ें

image