एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान आ गए हैं। घट्टिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय 17666 वोटों से जीते है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय हारे हैं। इन्हें कुल 78570 वोट मिले हैं। ।
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 204796 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मालवीय को 79639 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अजीत प्रेमचंद गुड्डू को 75011 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4628 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में घट्टिया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश मालवीय ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 74092 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मालवीय को 56723 वोट मिल पाए थे, और वह 17369 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
साल 2008 में घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मालवीय को कुल 45349 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रभुलाल जाटवा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 43238 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2111 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
46 वर्षों में अब तक मतदाताओं ने छह बार भारतीय जनता पार्टी तो चार बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को अपना जनसेवक चुना है, लेकिन इन वर्षों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि मतदाताओं ने किसी निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताकर उसे क्षेत्र से विधानसभा में पहुंचाया हो। इस विधानसभा को वैसे तो भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन 25 वर्षों पूर्व जब क्षेत्र से कांग्रेस ने रामलाल मालवीय को अपना उम्मीदवार बनाया तो लगभग तीन विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई।
इस विधानसभा को लेकर यदि 21 जुलाई 2023 तक प्रशासनिक आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलेगा कि यहां कुल 279 पोलिंग बूथ है। जहां के कुल मतदाता 2,18,313 हैं। इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1,11,403 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,06,905 है, व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल पांच है।