
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत एमपी के दौरे पर
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत एमपी के दौरे पर हैं। वे यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के साथ वे माकड़ोन में शामिल होंगे और यहां से आगर तक यात्रा के साथ ही रहेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के पहले सीएम प्रमोद सावंत महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। वे रात में ही उज्जैन पहुंचे और यहां महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने बाकायदा यहां मंत्र जाप किया और ध्यान भी लगाया।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सोमवार को भक्ति भाव में नजर आए। वे रात में उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में जाकर गर्भगृह के द्वार से माथा टेककर महाकाल से आशीर्वाद मांगा। वे यहां तड़के होने वाली महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। आरती के बाद वे नंदी हॉल में बैठ गए। यहां उन्होंने मंत्र जपे और कुछ देर तक ध्यान भी लगाया।
महाकाल के दर्शन, पूजा अर्चना और ध्यान के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मीडियो से बात की। उन्होंने बताया कि महाकाल से गोवा के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा है। आरोग्य भी मांगा। गोवा में आयोजित होनेवाले नेशनल गेम्स की सफलता के लिए भी महाकाल से आशीर्वाद मांगा।बता दें कि इस बार नेशनल गेम्स गोवा में हो रहे हैं। नेशनल गेम्स 25 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे और 9 नवंबर तक चलेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को महाकाल की एक आकर्षक तस्वीर भेंट की। इस मौके पर सीएम सावंत को लड्डू प्रसाद भी दिया गया। महाकाल मंदिर से सावंत माकड़ोन के लिए रवाना हो गए जहां वे जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में सावंत माकड़ोन से आगर तक साथ ही रहेंगे।
Published on:
11 Sept 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
