उज्जैन. सिंहस्थ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए दुग्ध संघ द्वारा तैयारी की जा रही है। वह समय गर्मी का रहेगा इसलिए दूध, घी, नमकीन म_ा, दही, सुगंधित दूध, श्रीखण्ड, लस्सी, पनीर, सादी छाछ, मावा, पेड़ा आदि दुग्ध उत्पादों का भंडारण अधिक मात्रा में किया जाएगा।