
encroachment,JCB,government land,Haripattak Bridge,
उज्जैन. हरिफाटक ब्रिज के नीचे माधवगंज स्कूल के पास खुली सरकारी भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा टीन शेड व बाउंड्रीवॉल निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। शिकायत पर गुरुवार दोपहर ४ बजे निगम गैंग ने जेसीबी के जरिए टीन शेड व दीवार तोड़ी। इस दौरान अतिक्रमणकर्ता ने विरोध किया और दो दिन की मोहलत मांगी, लेकिन निगम अधिकारियों ने कहा कि पहले अल्टीमेटम दे चुके थे, आप नहीं माने तो तोडऩे आना पड़ा।
हरिफाटक ब्रिज की चौथी भुजा के नीचे बारह खोली क्षेत्र में खाली भूमि पर लोगों ने टीन शेड के घर व कुछ ने बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जे कर लिए थे। निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जगह अतिक्रमण मुक्त कराई। अब तार फेंसिंग कर इस स्थान को सुरक्षित किया जाएगा। कार्रवाई में उपयंत्री सीएल हकवाडिय़ा, गैंग प्रभारी मोनू थनवार अन्य शामिल रहे।
माधव कॉलेज की दीवार से सटकर फैले अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई
उज्जैन. गुमटियों के अतिक्रमण से संकरी हुई सड़क को मूल स्वरूप में लाने के लिए नगर निगम रिमूवल गैंग ने गुरुवार को देवासगेट क्षेत्र में कार्रवाई की। मालीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर माधव कॉलेज की दीवार से सटकर दर्जनभर से अधिक अवैध गुमटियां लग गई थीं। पत्रिका ने ७ दिसंबर को इस अतिक्रमण पर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था की ५० फीट की सड़क अतिक्रमण से ३० फीट भी नहीं बचती। इसी के चलते निगम ने इस क्षेत्र में ये कार्रवाई की।
देवासगेट क्षेत्र में कॉलेज दीवार के पास नाली के ऊपर पहले इक्का-दुक्का गुमटियां थी, लेकिन इस सीमा का फायदा उठाकर लोगों ने दर्जनभर से ज्यादा गुमटियां रखकर स्टेट बैंक एटीएम तक जगह घेर ली। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अमले ने इस क्षेत्र में कार्रवाई कराई। दो दिन गुमटी वालों को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन नहीं मानने पर गुरुवार को गैंग ने जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया।
अब किया तो सामान सहित होगी जब्ती
गैंग प्रभारी तौफिक खान के अनुसार सभी को हिदायत दी गई है कि यदि अब अतिक्रमण किया तो सामान सहित गुमटी जब्ती में ले ली जाएगी। वहीं आसपास ठेला लगाने वालों को समझाइश दी गई है कि वे रोड पर ठेले खड़े नहीं करें। अन्यथा उन पर भी कार्रवाई होगी।
Published on:
22 Dec 2017 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
