गुजराती समाज के पदाधिकारी के चुनाव के दौरान पिछले कई दिनों से घर-घर सम्पर्क की प्रक्रिया जारी है, लेकिन चुनाव के अंतिम दौर में हाईटेक प्रचार भी शुरू हो गया। समाज के लोगों ने वाट्सएप और फेसबुक से अपने लोगों को संदेश भेजना शुरू किए। इसमें खास बात रही कि प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के साथ ही उसकी योग्यता और अनुभव को भी खुल कर साझा किया जा रहा था।