उज्जैन. श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ में उपजा विवाद समाजजनों की आपसी सहमति से थम गया। चुनाव व पदों को लेकर दो धड़े में बंटे लोगों में
बुधवार को समन्वय बन गया और आगामी कार्यकारिणी का चयन निर्विरोध हो गया। नमकमंडी स्थित महावीर भवन में हुई प्रक्रिया में सर्वानुमति से प्रकाशचंद्र सूर्या को पुन: अध्यक्ष व चंद्रप्रकाश गादिया को पुन: महासचिव चुना गया। इसके साथ ही अन्य पदों पर भी दोनों पक्षों की सहमति से निर्वाचन हुआ।
चुनाव अधिकारी अनिल लिग्गा व सहा. चुनाव अधिकारी प्रकाश गोखरू के अनुसार आगामी वर्षों के लिए बनी कार्यकारिणी में सभी पदों पर सहमति बनने से मतदान की जरूरत नहीं पड़ी। उपाध्यक्ष पद पर कांतिलाल भटेवरा, निर्भय लोढ़ा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र लुणावत, सचिव संजय श्रीमाल, नवीन गादिया व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल भटेवरा, संजय मित्तल, विजय मारू निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठ रामचंद्र श्रीमाल, विमलचंद मूथा, महेंद्र सेठिया, मदनलाल दुग्गड़, सुनील श्रीमाल, अजय जैन एलआईसी, प्रकाश मारू, नरेंद्र दरड़ा ने स्वागत किया।
कोर्ट तक पहुंचा था विवाद
स्थानक समाज में चुनावी प्रक्रिया व संघ में मनमानी को लेकर हुआ विवाद पुलिस व कोर्ट तक भी पहुंचा था। एडवोकेट महेंद्र सेठिया तो विरोध स्वरूप महावीर भवन में उपवास पर बैठ गए थे, लेकिन समाज के वरिष्ठों की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और बगैर मतदान निर्वाचन हुआ।