उज्जैन. 13 वर्षीय लब्धि (परी) पंकज सिरोलिया के गरम जल के 8 उपवास निमित्त रविवार सुबह सखीपुरा स्थित निवास से वरघोड़ा निकला, जिसमें तपस्वी को बग्घी में बैठाकर निकाला गया और समाजजनों ने अनुमोदना की। ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय खाराकुआं में आचार्य हर्षसागर सूरी ने धर्मसभा में कहा कि छोटी उम्र में अठाई तप कर परी समाज के लिए प्रेरणा बनी। बच्चे पढ़ाई के बोझ के साथ तप कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। आचार्यश्री ने पर्युषण महापर्व में सभी लोगों से अठाई तप करने बात कही। चंदाप्रभु जैन मांगलिक भवन में हुए कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर छोटे साथ ओसवाल समाज, जैन सोशल ग्रुप सागर, सहित अन्य संस्थायों ने परी का बहुमान किया। जुलूस में पेढ़ी अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, राजेंद्र सिरोलिया, दिनेश जैन हायकमान, सुरेश मिर्चीवाला, दिलीप सिरोलिया, पारस हरणिया, संजय जैन
खली, अभय जैन भैया आदि मौजूद थे।
आज चढ़ेगा 23 किलो का निर्वाण मोदक : प्रभु पाश्र्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर सोमवार सुबह 7.30 बजे दानीगेट स्थित अवंतिपाश्र्वनाथ मंदिर पर आचार्य हर्षसागर सूरी की निश्रा में 23 किलो का निर्वाण मोदक चढ़ाया जाएगा। श्रावण सुदी अष्टमी को प्रभु का शिखरजी के पर्वत पर मोक्ष कल्याणक हुआ था। बड़ी संख्या मंे समाजजन मौजूद रहेंगे।