
मंत्री बनने पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हरदीप सिंह डंग, उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
उज्जैन/ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार होने के बाद कैबिनेट मंत्री बने सुवासरा से कांग्रेस के विधायक रह चुके हरदीप संह डंग शनिवार काे पहली बार महाकाल मंदिर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। डंग ने यहां पूजा अर्चन करने के बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा के दर्शन के बाद मंदिर प्रांगण से बाहर निकले मंत्री डंग ने मीडिया बातचीत में उपचुनाव को लेकर दावा किया कि, आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 24 की 24 सीटें जीतेगी।
कमलनाथ के बयान पर दिया जवाब
वहीं, कमलनाथ के घोड़े वाले बयान पर जवाब देते हुए मंत्री डंग ने कहा कि, 'वह घोड़ा कहें या कुछ भी कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि अब कमलनाथ के पास बोलने के अलावा कोई काम बचा नहीं है। जब संभालना था, तब संभाल नहीं पाए। अब जो कहना है- कहें, भगवान सबको सद्बुद्धि दे।'
पीएम और सीएम की तारीफ की
डंग ने प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि, 'देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लगातार किसानों के लिए, सैनिकों के लिए, आम जनता के लिए जो कदम उठा रहे हैं, मैं मानता हूं कि, इससे बढ़िया वर्तमान के दौर में कोई नेता कदम उठाने में सक्षम नहीं हो सकता।'
Published on:
04 Jul 2020 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
