26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तशिल्प मेले में उमड़ी भीड़, अब तक की खरीदी 80 लाख पार

जिला पंचायत के हस्तशिल्प मेले में रविवार को जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। हर स्टॉल पर खरीदार थे तो पैर रखने की जगह नहीं थी। आर्टिफिशियल, फर्नीचर और फूड जोन पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Nov 21, 2016

hastshilp mela in ujjain, cross purchasing 80 lakh

hastshilp mela in ujjain, cross purchasing 80 lakhs

उज्जैन. जिला पंचायत के हस्तशिल्प मेले में रविवार को जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। हर स्टॉल पर खरीदार थे तो पैर रखने की जगह नहीं थी। आर्टिफिशियल, फर्नीचर और फूड जोन पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। मेले में अब तक 80 लाख रुपए से ज्यादा की खरीदारी हो चुकी है। सोमवार को बुजुर्गों के सम्मान के साथ मेले का समापन होगा।

300 दुकानें लगाई थी
कालिदास समारोह के साथ हुए हस्तशिल्प मेले को शहरवासियों का खासा प्रतिसाद मिला। मेले में हस्तशिल्प सहित अन्य सामानों की 300 दुकानें लगाई गई थी। वहीं झूले, फूडजोन तथा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेले में आई हस्तशिल्प सामग्री को लेकर लोगों ने खासी रुचि दिखाई।



cross purchasing 80 lakhs

सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला पंचायत अधिकारियों के अनुसार टेबल-कुर्सी, कोसे की साडिय़ां, सजावटी व शृंगार का सामान खूब खरीदा गया। हर रोज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व खरीदारी पर इनाम योजना ने भी लोगों को आकर्षित किया। पीआरओ रवींद्र त्रिवेदी के अनसार अब तक मेले में करीब 80 लाख रुपए से अधिक की खरीदी हुई है। पिछले रविवार को एक ही दिन में छह लाख का कारोबार हुआ था। इस रविवार को मेले में भारी भीड़ रही। सोमवार तक व्यापार 1 करोड़ के पार कर जाएगा।

cross purchasing 80 lakhs

आज अंतिम दिन
हस्तशिल्प मेले का सोमवार को समापन हो जाएगा। इस बार मेले की अवधि को बढ़ाया नहीं गया है। शाम 6 बजे समापन कार्यक्रम होगा। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार की ओर से बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। वहीं मेले में आए व्यापारियों और जिला पंचायत के कर्मचारियों का सम्मान कर प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image