जिला पंचायत अधिकारियों के अनुसार टेबल-कुर्सी, कोसे की साडिय़ां, सजावटी व शृंगार का सामान खूब खरीदा गया। हर रोज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व खरीदारी पर इनाम योजना ने भी लोगों को आकर्षित किया। पीआरओ रवींद्र त्रिवेदी के अनसार अब तक मेले में करीब 80 लाख रुपए से अधिक की खरीदी हुई है। पिछले रविवार को एक ही दिन में छह लाख का कारोबार हुआ था। इस रविवार को मेले में भारी भीड़ रही। सोमवार तक व्यापार 1 करोड़ के पार कर जाएगा।