18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health- गंजे सिर पर आएंगे बाल, झडऩा भी होंगे बंद, सिर्फ एक महीने में दिखेगा इस दवा का अचूक असर

होम्योपैथिक दवा के असर से बालों से संबंधित बीमारी से मिल रहा छुटकारा

2 min read
Google source verification
गंजे सिर पर आएंगे बाल, झडऩा भी होंगे बंद, सिर्फ एक महीने में दिखेगा इस अचूक दवा का असर

होम्योपैथिक दवा के असर से बालों से संबंधित बीमारी से मिल रहा छुटकारा

उज्जैन. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त है। सभी को सिर्फ काम ही फिक्र होती है। ऐसे में कई लोगों का जीवन असंतुलित हो जाता है। न खाने का सही समय होता है और ना ही सोने का। इस स्थिति में शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे ही कई लोगों के सिर के बाल झडऩे लगते हैं। ध्यान नहीं देने पर कुछ ही दिनों में पूरी तरह गंजा होने की कगार भी पहुंच जाते हैं। फिर शुरू होता है इलाज का दौर। आमतौर पर लोग एलोपैथी ट्रीटमेंट करवाते हैं। इसमें समय और पैसा खूब बर्बाद होता है, लेकिन नतीजा नहीं निकलता। तो ऐसे लोगों को अब निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए एक खास होम्योपैथी दवा तैयार हो गई है, जो ना सिर्फ गंजे सिर पर बाल उगा देगी बल्कि बालों का झडऩा भी रोकेगी। होम्योपैथी दवा की एक खासियत है कि इससे कोई भी मर्ज जड़ से खत्म हो जाता है और साइड इफेक्ट भी नहीं होता। अब तक कई लोगों ने इस दवा का इस्तेमाल अपने जीवन को फिर से खुशहाल बना लिया है। इस दवा को बनाने वाली डॉक्टर रिचा पाठक को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
ऐसे तैयार हुई दवा
होम्योपैथिक चिकित्सक रिचा पाठक के अनुसार उन्होंने गंजापन और चर्मरोगों के लिए विशेष दवा तैयार की है। बीमारी का परीक्षण करने के बाद अगर एक माह तक इलाज किया जाए तो गंजेपन से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। डॉ रिचा पाठक ने बताया कि गंजेपन और चर्मरोगों के लिए जो दवा प्रचलन में है, उनके मिश्रण से ही यह दवा तैयार की गई है। होम्योपैथिक होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। अगर एक माह तक नियमित रूप से यह दवा ली जाए तो सुखद परिणाम सामने आने लगते हैं। इसके बाद मर्ज के हिसाब से दवा का डोज तैयार होता है।
घर बैठे भी मिल जाती है यह दवा
डॉ रिचा ने बताया कि उनका क्लिीनिक इंदौर में हैं। वे हर शनिवार को उज्जैन आती हैं। यहां दशहरा मैदान स्थित एलआइसी भवन, पुलिस कंट्रोल रूम के पास क्लिीनिक है। अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9713021228 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ रिचा का कहना है कि वे वाट्सऐप पर भी मरीज के फोटो और वीडियो देखकर ट्रीटमेंट करती हैं। इसके बाद दवा को कुरियर के माध्यम से मरीज के पास भेज दिया जाता है। ऐसे में दूरदराज के मरीजों को सुविधा होती है।
इसलिए हो रही है गंजेपन की समस्या
डॉ रिचा ने बताया कि हार्मोंस और वंशानुगत कारणों से कई लोगों को गंजापन और स्कीन संबंधी परेशानी हो रही है। लोगों में समय से पहले गंजापन आ रहा है। एलोपैथी दवा से भी यह ठीक नहीं हो रहा है। इसका कारण हार्मोंस का डिस बैलेंस होना है। डॉ रिचा ने बताया कि उनके द्वारा तैयार की गई दवा से 60 वर्षीय महिला के सिर पर भी नए बाल उगे हैं। इसके साथ ही कई लोगों की बरसों पुरानी बाल झडऩे की समस्या का भी समाधान हुआ है। इसके अलावा स्कीन से संबंधित रोग जैसे दाद, खाज, ख्रुजली, एक्जिमा में भी उनके द्वारा तैयार दवा से मरीजों को तत्काल आराम हो रहा है।