8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बन रहा है भारत का सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन, सुविधाएं चौंका देंगी, एक्सीडेंट होंगे Zero

Hi-tech Railway Station: जापान की टेक्नोलॉजी से अपग्रेड हो रहा EI सिस्टम, जानें कहां है ये रेलवे स्टेशन, दुर्घनटना से पहले कैसे करेगा अलर्ट...

less than 1 minute read
Google source verification
hi tech railway station

Hi-Tech Railway Station of India: उज्जैन जिले का छोटा-सा रेलवे स्टेशन ताजपुर देश का पहला हाईटेक स्टेशन बनने जा रहा है। यहां मानवीय भूल के बावजूद दुर्घटनाओं की आशंका सबसे कम होगी। स्टेशन पर जापानी टेक्नोलॉजी का इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआइ) सिस्टम बेंगलूरु की टीम लगा रही है।

पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया, जैसे कार में लगे सेंसर दुर्घटनाओं की आशंका जताते हैं, वैसे ही यह सिस्टम रेलवे व ट्रेन दुर्घटना की आशंका पर अलर्ट करेगा। इससे दुर्घटनाएं घटेगी। मुंबई-दिल्ली मार्ग पर इसे अपग्रेड किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कर रहे अपडेट

यह अत्याधुनिक प्रणाली है, जो ट्रेन की आवाजाही पर सटीक नियंत्रण रख मानवीय त्रुटि के बाद भी दुर्घटना को समाप्त करती है। अभी भारतीय रेलवे में आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) और पीआइ (पैनल इंटरलॉकिंग) सिस्टम है। मानवीय भूल पर दुर्घटना की आशंका रहती है। अब ईआइ से अपग्रेड किया जा रहा है।

स्पीड होगी तेज

- ईआइ ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए प्वॉइंट, क्रॉसिंग गेट व सिग्नल कंट्रोल करता है।

- यह सिस्टम ट्रेनों को सुरक्षित करने में सक्षम है।

- किस ट्रैक पर चलना है। एक ट्रैक पर दो ट्रेन आने से रोकेगा।

- स्टेशन मास्टर की कार्यप्रणाली में सुधार, ट्रेनों की गति बढ़ाएगा।