
Wedding,Suicide,Guwahati,
उज्जैन. डेढ़ माह पूर्व गोवाहाटी की रहने वाली लड़की ने राघवी के रहने वाले फेसबुक फे्रंड्स से शादी करने के बाद मंगलवार सुबह घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का प्रेम प्रसंग फेसबुक पर शुरू हुआ था और इसके बाद युवती परिजनांे को छोड़कर राघवी के गांव महूड़ी में रहने वाले युवक के पास आ गई। पिछले दिनों युवती ने वापस गोवाहाटी जाने की जिद की तो युवक ने उसे रोक दिया बस इसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया। सूचना पर राघवी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची जिसने जांच कर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। राघवी थाना प्रभारी दिनेश भोजक के अनुसार महूड़ी निवासी भारत मालवीय की दोस्ती फेसबुक पर गोवाहाटी की रहने वाली रानी से हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके लिए लड़की गोवाहाटी से उज्जैन पहुंची थी। जो पिछले डेढ़ माह से भारत के साथ उसके गांव महूड़ी में रह रही थी। जिसने पिछले दिनों मायके जाने की जिद की थी इसी बात को लेकर भारत ने उसे रोका। मंगलवार सुबह रानी ने घर में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
शव जब्त, जांच शुरू
सूचना पर एफएसएल टीम प्रभारी प्र्रीति रायकरवार भी मौके पर पहुंच गर्ई। जिन्होंने शव को जब्त कर जांच शुरू कर दी। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी लगी है कि युवक ने मायके जाने से रोका था इसके लिए युवती ने यह कदम उठाया।
----------
दो माह पूर्व रेलवे स्टेशन से महिला को बरगला कर ले गया था युवक
उज्जैन. नृसिंह घाट निवासी युवक ने ३ मार्च को रेलवे स्टेशन से टिकट लेते समय गायब हुई शादीशुदा बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, मामले में जीआरपी ने मंगलवार को महिला को पंवासा क्षेत्र में से खेाज निकाला जो एक युवक के साथ रह रही थी। पुलिस ने सुबह पंवासा मंे दबिश मारकर महिला व युवक को गिर$फतार किया जिन्हें थाने लेकर पहुंची। यहां युवती ने पुलिस केा बताया कि उसे पंवासा हम्मालवाड़ी निवासी रज्जाक पिता अब्दुल कुरैशी हाल मुकाम पंवासा बरगला कर अपने साथ ले गया था।
८ मार्च को महिला भाई देवेन्द्र के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थी जो अपने राजकोट में रहने वाले पति के घर जा रही थी तभी वह स्टेशन से गायब हो गई। महिला ने बताया कि रज्जाक उसे मुंबई लेकर गया था जहां १५ दिन रहने के बाद वापस उज्जैन ले आया। जीआपी टीआई विपिन बाथम ने बताया कि रज्जाक ने पूर्व में भी एक शादी कर रखी है जिसके दो पुत्र है जो रज्जाक के साथ ही रहते हैं जबकि महिला के भी दो पुत्र हैं जो राजकोट स्थित उसके पति के साथ रहते हैं। मंगलवार को महिला को रज्जाक के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द किया है वहीं रज्जाक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा है।
Published on:
09 May 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
