22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में बदमाशों ने बॉक्सर कोच से रंगदारी मांगी, फिर ऐसा हुआ

महाकालेश्वर के दर्शन कर कंठाल चौराहा पर नाश्ता करने सुबह 6 बजे रुका था, चार बदमाशों ने आकर 500 रुपए मांगे, नहीं दिए तो बॉक्सर के पैर में चाकू मारे

2 min read
Google source verification
Indian boxer,ujjain hindi news,ujjain crime news,ujjain patrika,Boxing competition news,

महाकालेश्वर के दर्शन कर कंठाल चौराहा पर नाश्ता करने सुबह 6 बजे रुका था, चार बदमाशों ने आकर 500 रुपए मांगे, नहीं दिए तो बॉक्सर के पैर में चाकू मारे

उज्जैन. कंठाल चौराहे पर रविवार सुबह ६ बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक से 500 रुपए की रंगदारी मांगी। जब रुपए देने से मना किया तो बदमाशों के युवक को पैर पर चाकू मार घायल कर दिया और भाग खड़े हुए।
कोतवाली थाने के एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने बताया कि पीयूष पिता जीवनसिंह निवासी देसाई नगर रविवार सुबह महाकाल दर्शन करने गए थे। दर्शन से लौटते समय कंठाल चौराहे पर एक नाश्ते की दुकान पर रुका था। तभी यहां पर गोलू ठाकुर निवासी डाबरीपीठा, मोनू राव निवासी महाकाल मंदिर के पास, निक्कू व आयुष पहुंचे। इन्होंने पीयूष से नाश्ते के लिए ५०० रुपए की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना किया तो चारों बदमाश झगड़ा करने उतर आए। इसी बीच बदमाशों ने चाकू निकालकर पीयूष के दोनों पैरो में मार दिए। कुछ देर के लिए हुए विवाद से कंठाल चौराहे पर लोग इधर-उधर हो गए। बाद में पीयूष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि पीयूष बॉक्सिंग कोच है। वहीं यह आशंका भी है कि पुराना किसी विवाद की वजह से झगड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

जूना सोमवारिया से बाड़े में बंधी गाय चोरी

उज्जैन. जूना सोमवारिया में बाड़े में बंधी एक गाय को अज्ञात चोर चुरा ले गए। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना शनिवार रात को धन्नालाल माली के यहां हुई। चोर उसके बाड़े की लकड़ी तोड़कर घुसे और यहां बंधी एक गाय का मुहं बांधकर साथ ले गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
अमृतलाल के भट्टे के पास जुआ खेलते चार पकड़ाए

उज्जैन. चिमनगंज मंडी थाना अंतर्गत पंचक्रोशी मार्ग स्थित अमृतालाल के भट्टे के पास जुआ खेलते महेश पिता अमृतलाल प्रजापत निवासी शारदा होम कॉलोनी, सिकंदर पिता असगर खान निवासी ग्राम चिकली, कमलकिशोर पिता खूबचंद्र साहू निवासी राजेंद्रनगर व उमेश पिता घनश्यामसिंह निवासी अमरदीप कॉलोनी नानाखेड़ा को पकड़ा। इनके पास से २१ हजार ३०० रुपए नकद व अन्य सामग्री जब्त हुई है।