19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन से पहले महाकाल दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव, पत्नी के साथ शेयर की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साल सोमवार को महाकाल दर्शन करने पहुंचे।

1 minute read
Google source verification
News

सावन से पहले महाकाल दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव, पत्नी के साथ शेयर की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां दोनों पति - पत्नी प्रातः काल होने वाली महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भगवान महाकाल का जल से अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि, पूजन यश गुरु ने पूरा करवाया।

भस्म आरती के दौरान उमेश पीले रंग की धोती सोला ओढ़े नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी तान्या भी गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई नजर आईं। यादव दंपती ने नंदी हॉल में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। वो पहले भी महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे फोन पर बात करने वाले सावधान! लड़की के साथ जो हुआ वो रौंगटे खड़े कर देगा


वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए यादव

आपको बता दें कि, हाल में ही उमेश यादव को डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन, वो अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जाने वाली टेस्ट टीम में उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में क्रिकेट से छुट्टी होने के कारण वो बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक की तरह अब बनने जा रहा है हनुमान लोक, सुविधाएं होगीं इतनी हाईटेक जो कर देंगी हैरान


सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

उमेश यादव ने तान्या के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें मंदिर के अंदर की तस्वीरें भी शामिल हैं। उमेश ने फोटो के साथ भगवान शिव के मंत्र को कैप्शन में लिखा है। इन तस्वीरों को खबर लिखने तक इंस्टाग्राम पर 51 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई फैंस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट भी किये हैं।