शनिवार को राठौर की अध्यक्षता में गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग समिति की बैठक हुई। वार्ड 30 के पार्षद फारुख हुसैन ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि जबरन कॉलोनी निवासी मोहम्मद सुलेमान व शिकारी गली निवासी शाकिर हुसैन के विवाह सहायता प्रकरण दलालों के माध्यम से प्रस्तुत कर निगम से स्वीकृत कराए गए हैं, जबकि इन व्यक्तियों के विवाह कई वर्ष पूर्व हो चुके हैं। पार्षद ने इस कथित फर्जीवाड़े पर खासी नाराजगी भी जताई। बैठक में जोन अध्यक्ष संतोष यादव ने श्रमिक डायरी, विवाह सहायता, मृत्यु सहायता, पेंशन आदि के आवेदन फॉर्म जोन कार्यालयों में उपलब्ध कराने का कहा। इस पर निर्णय लिया गया कि श्रमिक डायरी फॉर्म को छोड़े जो फॉर्म नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं, वह सोमवार से जोन कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएं। श्रमिक डायरी के फॉर्म सशुल्क होने से इन्हें मुख्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। जोन अध्यक्ष विनिता शर्मा ने श्रमिक डायरी आदि के फॉर्म फोटो कॉपी दुकानों पर बड़ी राशि वसूल कर बेचने की बात कही।