23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगन्नाथ रथ यात्रा : भक्त खींचेंगे रस्सी, स्वर्ण झाड़ू से बुहारेंगे राह…

इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा महारानी की यह 1३वीं वार्षिक रथ यात्रा होगी।

2 min read
Google source verification
patrika

Rath Yatra,Devotees,ISKCON Temple,religious organizations,

उज्जैन. इस्कॉन मंदिर भरतपुरी की ओर से 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। बुधवारिया से भगवान के स्वागत के लिए सोने की झाडू से मार्ग को बुहारा जाएगा और रस्सियों से भगवान का रथ खींचकर यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा महारानी की यह 1३वीं वार्षिक रथ यात्रा होगी।

स्नान यात्रा के बाद से बीमार हैं भगवान
इस्कॉन मंदिर पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया भगवान जगन्नाथ स्नान यात्रा के बाद से बीमार हैं। भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में उन्हें उपचार दिया जा रहा है। पुजारी सुबह काढ़ा तथा भोग में अंकुरित मूंग के साथ गुड़ से बनी मिठाई परोस रहे हैं। भगवान को मक्खन में औषधियां भी दी जा रही हैं। उपचार के बाद 3 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो जाएंगे। 4 जुलाई को बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।

इस्कॉन की यह 13वीं रथ यात्रा
बुधवारिया चौराहा से शाम 4 बजे जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी। भक्त रस्सियों के सहारे भगवान का रथ खींचेंगे। शहर में इस्कॉन की यह 1३ वीं जगन्नाथ रथयात्रा है। रथयात्रा 4 जुलाई को दोपहर दो बजे बुधवारिया से शुरू होगी। इसके पहले दोपहर एक बजे से धार्मिक अनुष्ठान के बाद 1.30 बजे रथ की पूजा की जाएगी। मौजूद अतिथियों द्वारा सोने की झाड़ू से रथ का मार्ग साफ़ किया जाएगा तथा रस्सियों से रथ को खींचकर भगवान की रथयात्रा शुरू की जाएगी।

यह रहेगा यात्रा का मार्ग
रथयात्रा कंठाल, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता मंदिर से ओवर ब्रिज होते हुए टावर, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होते हुए इस्कॉन मंदिर के पीछे बनाए जा रहे गुंडिचा पहुंचेगी। रथयात्रा में हाथी, तुरही वादन, बैलगाडिय़ों में भगवान की झांकी, भक्तों की कीर्तन मंडली, प्रसाद वितरण वाहन, एंबुलेंस भी शामिल रहेगी। आखिरी में सड़क पर फैले कचरे को समेटने के लिए भक्तों का समूह चलेगा।

125 स्थानों पर होगा स्वागत
पीआरओ पंडित राघवदास के अनुसार यात्रा मार्ग में 125 स्थानों पर संगठनों द्वारा रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। जगन्नाथ यात्रा के लिए प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, महापौर मीना जोनवाल पूर्व मंत्री पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, राजसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया, विधायक मोहन यादव, धर्मगुरु व अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है।