27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : दुनिया में चार ताकत देश की दशा और दिशा बदल सकती है

संत विजय रत्नसुंदर सूरीश्वर महाराज का नागदा के बाद उन्हेल आगमन

2 min read
Google source verification
patrika

ujjain news,jain saint,jain muni,

उन्हेल. संत विजय रत्नसुंदर सूरीश्वर महाराज का नागदा के बाद उन्हेल में तीन दिवसीय आगमन गुरुवार को हुआ है। इसके पूर्व ग्लोबल ऐकेडमी में मीडिया से चर्चा में महाराज ने कहा कि दुनिया में चार ताकत देश की दशा और दिशा बदल सकती है, उसमें संत, शिक्षा, सत्ता और मीडिया। इनकी भूमिका से ही देश संसार वर्तमान में चलता है। उसमें मीडिया की भूमिका सबसे पहले है। इस मौके पर उन्हेल श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष सतीष मारू, नरेंद्र जैन, मिश्रीलाल जैन, निर्मल जैन, पंकज मारू आदि मौजूद थे।

सफल जीवन के लिए जरूरी है अनुशासन : आचार्य
नागदा में संतश्री ने कहा किसी भी कार्य को सफल तरीके से संचालन करने के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी है। काम चाहे आसान हो या मुश्किल, व्यक्तिगत हो या सेवा संबंधी अनुशासन के बगैर उसका संचालन नामुमकिन है। यह बात वर्धमान हायर सेकंडरी में जैन मुनि रत्नसुंदर सुरिश्वर के शिष्य भाग्यरत्न सुंदरश्री मसा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कही। यहां एक सेमिनार का आयोजन हुआ था। जिसमें जैन मुनि ने बच्चों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। साथ ही समझाया कि जो बच्चे प्रारंभ से ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हैं। सफलता उनके कदम चूमती है। इस मौके पर स्कूल संचालक यशवंत जैन, स्कूल प्राचार्य मुकेश चंदेल, निर्मला कुशवाह, मीना जैन, आयुष जैन, कल्पना जैन, साधना भारती, रीता पीटर, शाहरुख खान, कुसुम मंडलोई, संजय जैन, कल्पना जैन, साधना भारती आदि मौजूद थे।

यहां ओजस्वी प्रवचन का आयोजन
हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित यश पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में ओजस्वी प्रवचन का आयोजन हुआ। उपस्थित बच्चों को आचार्य श्रीरत्नसुंदर सुरिश्वर मसा महाराज ने खुश कैसे रहा जाए इस विषय में बताया। संबोधन में महाराज ने बताया कि आज के माहौल में बच्चे कैसे अपनी लाइफ खराब कर रहे हैं। मोबाइल का किस प्रकार उपयोग कर रहे हंै। इस मौके पर स्कूल संचालक यशवंत वागरेचा, मीना वागरेचा, वाइस प्रिंसिपल विनीत दुबे, रीना कौशिक, सोनम प्रसाद, वासु सेन, निकिता, सारिका रॉबोर्ट, सरिता सकलेचा, हरजीत कौर, लीना शर्मा, हर्षिता पांडे, मोना शेखावत, विनीता गुप्ता, लक्की राठौर मौजूद थे। जानकारी सारिका शर्मा ने दी।