
आबकारी नीति के तहत बंद किए अहातों के बाद से शहर के बाहरी मार्ग के ढाबोंं में अवैध तौर पर बार खुल गए हैं। इन ढाबों में देर रात तक शराबियों की महफिल जम रही है।
उज्जैन. आबकारी नीति के तहत बंद किए अहातों के बाद से शहर के बाहरी मार्ग के ढाबोंं में अवैध तौर पर बार खुल गए हैं। इन ढाबों में देर रात तक शराबियों की महफिल जम रही है। संचालकों ने ढाबों में छोटे-छोटे अहाते तैयार कर लिए, जिनमें शराबप्रेमी कैंडल लाइट में बैठकर शराबखोरी कर रहे हैं। इनमें शराब परोसने की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को है, परंतु आरोप है कि ढाबों से कथित प्रोटीन मिलने से कार्रवाई नहीं हो पाती। गुरुवार रात को सीएसपी टीम ने इंदौर रोड के जोकर ढाबे पर दबिश मारकर 65 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर यहां से 20 शराबियों को पकड़ा। जानकारी लगी है, जोकर ढाबे पर शराब परोसने की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को थी परंतु कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे में देर रात को सीएसपी ओपी मिश्रा ने कार्रवाई की, इसकी सूचना एसपी को मिली थी।
इन ढाबों पर जम रही महफिल
इंदौर रोडयहां एक दर्जन ढाबे हैं, जहां देर रात तक शराबियों की महफिल जम रहती है। इस रोड पर मिलन, परी, लकी, कंचन, मधुबन और हाल ही में शकरवासा एमपीईबी ग्रिड के पास ढाबा खुला है, जिसे खानाबदोश ढाबा के संचालक रहे तीन लोग चला रहे हैं। इसके अलावा नानाखेड़ा थाना के बिलकुल नजदीक जाग्रति ढाबे में भी शराब परोसने की जानकारी सामने आई है।
मक्सी रोड
पंवासा क्षेत्र में शराब परोसने के लिए तृप्ती ढाबा बदनाम है। इसी ढाबा संचालक के साथियों ने पिछले दिनों पंवासा क्षेत्र में उत्पात मचाया था। इसके अलावा तीन अन्य ढाबे हैं जो बगैर नाम के संचालित होते हैं। यहां के अहातों में लोगों को बैठाकर शराब परोसी जा रही है।
आगर रोड
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने मुनिम जी, मोहन ढाबा के अलावा करीब आधा दर्जन ढाबों पर चोरी छिपे ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। आगर रोड के ढाबों पर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के साथ लड़कियां भी महफिल में शामिल होती हैं।
देवासरोड
नागझिरी क्षेत्र की उद्योगपुरी में छोटे-छोटे पांच से छह ढाबे हैं। ये बगैर नाम के चल रहे हैं। इन ढाबों में अवैध तौर पर लोगों को शराब परोसी जाती है।
बडऩगर रोड
धरमबड़ला के पास दो से तीन ढाबे हैं। जहां लोगों को शराब परोसने की सूचना है। इन ढाबों पर देर रात तक लोगों के वाहनों की भीड़ रहती हैं। कई बार तो शराबियों का यहां विवाद भी हो चुका है। इसके अलावा चिंतामण रोड के ढाबों पर भी शराबखोरी हो रही है।
जोकर ढाबे को तोडऩे की तैयारी, कार्रवाई की नानाखेड़ा पुलिस को नही थी जानकारी
सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया, इंदौर रोड के ढाबे जोकर पर कार्रवाई के दौरान गुरुवार देर रात को 65 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ाई है। कार्रवाई के बारे में नानाखेड़ा थाना पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। ढाबे के बारे में जानकारी निकलवाई तो पता चला कि यह अवैधतौर पर बनाया था। ऐसे में ढाबे को तोडऩे के लिए प्रतिवेदन तैयार किया है। जल्द ही ढाबा टूटेगा। इसके अलावा अवैध शराब खोरी करवाने वाले ढाबों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
टीआइ की होगी जांच, कार्रवाई करेंगे
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि शराब परोसने वाले शहर के ढाबा संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन थाना क्षेत्र में ऐसे ढाबे संचालित हो रहे हैं। उनके टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। गुरुवार को इंदौर रोड के ढाबे से पकड़ाई शराब मामले में नानाखेड़ा टीआइ ओपी अहीर की जांच कर रहे हैं, अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।
Published on:
17 Jun 2023 02:06 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
