
तत्काल अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश दिए, निरीक्षण के बाद नगर निगम ने कुछ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।
उज्जैन. काल भैरव मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण और पसरी अन्य अव्यवस्थाएं रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुशोत्तम के सामने भी आईं। मंदिर के पार्किंग स्थल में ही दुकानों का अतिक्रमण देख कलेक्ट खासे नाराज हुए और तत्काल इन्हें हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद नगर निगम ने कुछ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।
स्मार्ट सिटी अंतर्गत कालभैरव मंदिर व आसपास लंबे समय से विकास कार्य प्रचलित हैं। धीमे निर्माण से तो व्यवस्थाएं प्रभावित ही हैं, कुछ दुकानदारों की मनमानी और असामाजिक तत्वों की सक्रीयता के कारण स्थिति और भी खराब है। श्रद्धालुओं को यहां दुव्र्यवहार का शिकार होना पड़ता है वहीं यातायातय व्यवस्था भी खराब है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भी निरीक्षण में यहां की व्यवस्थाएं असंतोषजनक मिली। उन्होंने अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा, पार्किंग स्थल में टीनशेड दुकानों से किए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। पार्किंग एरिया की बाउंड्री वॉल बनाकर इसे सुरक्षित करें। काल भैरव मंदिर के सामने व विक्रांत भैरव मंदिर के बीच में दुकान बनाने के लिए किए गए नाले के भराव वाले अतिक्रमण को हटाकर नाला खोलने का कहा। निरीक्षण में निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीइओ आशीष पाठक, एसडीएम डॉ. कल्याणी पांडे मौजूद थे।
स्मार्ट सिटी के धीमे काम पर भी नाराज हुए
काल भैरव मंदिर परिसर व आसपास स्मार्ट सिटी द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। काम की गति इतनी धीमी है कि जन सुविधा की जगह श्रद्धालुओं को अधूरे निर्माण के कारण परेशानी उठाना पड़ती है। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के धीमे कार्य पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरे करने का कहा।
श्रद्धालुओं के लिए शेड बनाएं
कालभैरव मंदिर प्रवेशद्वार के सामने खुले में बैरिकेड लगाकर अस्थाई जिक जेक बनाए गए हैं। कलेक्टर ने इनके स्थान पर स्थाई रूप से हवादार शेडबनाकर यहां पर आधुनिक शौचालय, पेयजल , जूता स्टैंड व अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का कहा। उन्होंने स्मार्ट सिटी को नए डिजाइन का जिक जेक बनाने व दर्शनार्थियों के लिए काल भैरव मंदिर प्रवेश द्वार के सामने शेड बनाकर छाया करने का कहा।
Published on:
24 Jul 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
