असल में, कालिदास अकादमी के खुले मंच को स्थायी पक्का निर्माण किया जाना है, जिसका कार्य शुरू हो गया है। एेसे में समारोह का आयोजन कहां पर कराया जाएगा, इसे लेकर संशय बना हुआ है। इसका फैसला स्थानीय समिति की बैठक में होने के बाद प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति को भेजा जाएगा। दोनों समितियों को भेजे एजेंडे में समारोह के आयोजन स्थल के लिए पांच स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कालिदास अकादमी का पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल, माधव कॉलेज ग्राउंड, क्षीरसागर ग्राउंड, महाकाल प्रवचन हॉल और दशहरा मैदान के बारे में जानकारी दी गई है। इन्हीं जगहों में से कोई एक चुना जाएगा। समितियों की बैठक इस हफ्ते में कराई जा सकती है।