15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज महिदपुर से चुनावी शंखनाद के साथ जनता को संबोधित करेंगे कमलनाथ

उज्जैन प्रभारी व विधायक ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Kamal Nath will address the public with election conch shell from Mahi

उज्जैन प्रभारी व विधायक ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

महिदपुर. आज 19 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की महिदपुर में जनसभा है। यहीं से वे विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस सभा में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के प्रयास हुए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया, महिदपुर विधानसभा में चुनावी शंखनाद करने आ रहे कमलनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पटेल ने बताया, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में आगाज हो गया है। इस बार कांग्रेस 2018 में हारी हुई सीट पर विशेष तैयारी कर रही है। आज होने वाली जनसभा के स्थल का निरीक्षण रविवार 18 जून की शाम जिले की प्रभारी शोभा ओझा व विधायक महेश परमार ने किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस प्रकार रहेगाआज का कार्यक्रम
- 19 जून की सुबह 10.30 बजे कमलनाथ का महिदपुर आगमन।
-10.45 बजे आंजना समाज की धर्मशाला में मंडलम, सेक्टर और बूथ अध्यक्ष की बैठक। बैठक में आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में देंगेे निर्देश।
-सुबह 11 बजे प्रेस से चर्चा।
-इसके बाद आमसभा में आमजन को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
सभा में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व जिले के सभी विधायक, वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने बताया, पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रत्येक कांग्रेसी ने तैयारी की है। महिदपुर नगर को होर्डिंग, बैनर और तिरंगे झंडों से पाट दिया है। स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक परमार, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, सभी ब्लाक अध्यक्ष व कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी प्रदेश प्रवक्त राजेश तिवारी ने दी।