8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी की दुकान हुई कुर्क, अब यह चलाएंगे दुकान

खादी ग्राम उद्योग की दुकान का ताला तोड़ा, दिलाया कब्जा, तीन साल पहले अनुबंध अवधि खत्म होने के बाद भी संचालक ने खादी ग्राम उद्योग को सुपुर्द नहीं की थी दुकान

2 min read
Google source verification
patrika

खादी की दुकान हुई कुर्क, अब यह चलाएंगे दुकान

उज्जैन. तहसील न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को फ्रीगंज अवन्तिका प्लाजा स्थित खादी ग्राम उद्योग की दुकान नंबर १२ को कुर्क किया गया। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण कुर्क अमीन अनिल शिंदे को शटर का ताला तुड़वाना पड़ा। कुर्की की कार्रवाई के बाद दुकान खादी ग्राम उद्योग को सौंप दी गई है। अब खादी ग्राम उद्योग इसका संचालन करेगा।

जिला पंचायत खादी ग्राम उद्योग ने वर्ष २०१२ में प्रफुल्ल शिंदे को उक्त दुकान संचालित करने के लिए दी थी। दुकान का अनुबंध वर्ष २०१५ तक के लिए किया गया था। खादी ग्राम उद्योग अधिकारियों के अनुसार अनुबंध अवधि समाप्त होने के बाद भी अनुबंधनकर्ता ने दुकान हस्तांतरित नहीं की। दिसंबर ३१ दिसंबर २०१५ को तत्कालीन कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने दुकान संचालक को दुकान खाली करने के आदेश भी दिए थे। इसके बाद कई बार नोटिस जारी किए गए बावजूद दुकान खाली नहीं की गई। जून २०१६ को तहसीलदार की ओर से नोटिस जारी किया गया, इस पर भी संचालक प्रफुल्ल ने खादी ग्राम उद्योग को दुकान हस्तांतरित नहीं की। मामले में तहसील न्यायालय ने कुर्की आदेश जारी किया था। इसके परिपालन में कुर्क अमीन अनिल शिंदे खादी ग्राम उद्योग उप संचालक सीएस सोलंकी, पर्यवेक्षक बबन शर्मा व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की। उपसंचालक सोलंकी ने बताया, अब दुकान का संचालक खादी ग्राम उद्योग द्वारा किया जाएगा।

जमा था दुकान में सामान

कुर्की के लिए जब दल मौके पर पहुंचा तो दुकान पर ताला लगा था। दल द्वारा शटर का ताला तोड़ दुकान खोली गई। इसमें खादी ग्राम उद्योग के दरी, कास्मेटिक सहित अन्य उत्पाद थे। कुर्की के दौरान उक्त सामग्रियों को भी सूचीबद्ध किया गया। अधिकारियों ने बताया पूर्व संचालक द्वारा नियमित दुकान भी नहीं खोली जाती थी। इस संबंध में पूर्व में शिकायत भी मिल चुकी है।