रुद्रसागर में शंकराचार्य के साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक साधु-संतों के कैंप लगते हैं। अभी लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से रुद्रसागर स्थित विक्रम टीले का विकास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में आर्च ब्रिज के साथ ही पाथ वे, प्रतिमाओं की स्थापना, गैलेरी व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य होना है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद रुद्रसागर की सफाई करना भी जरूरी होगा। इधर फरवरी से साधु-संतों का आना, आश्रम निर्माण आदि शुरू हो जाएंगे। ऐसे में इससे पूर्व संबंधित साधु-संतों को रुद्रसागर पूरी तरह से तैयार कर देना जरूरी होगा। यदि इसमें देरी होती है तो इसका असर सिंहस्थ व्यवस्थाओं पर पड़ेगा।