किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस की किसान स्वाभिमान यात्रा का दौर जारी है। आखिरी दिन जीवाजीगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत से पूर्व पीपलीनाका चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पूर्व की तरह इस यात्रा मे भी कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बेलगाड़ी और ट्रेक्टर का उपयोग किया। यात्रा उर्दूपुराए, अंकपात मार्ग, निकास चैराहा, तेलीवाड़ाए, कंठाल चैराहा, नईसड़क होकर क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, जिपं अध्यक्ष महेश परमार, महेश सोनी, नूरी खान, हफीज कुरैशी, गीता सारवान, सीता सोनी, आजम शेख, अजीतसिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।