25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ में चिकित्सा के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

जीवाजीगंज अस्पताल का होगा 100 फीसदी उपयोग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 17, 2015

hospital

hospital

उज्जैन. जीवाजीगंज सिविल अस्पताल का सिंहस्थ के दौरान पूरा उपयोग किया जाएगा। 20 बेड के अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ व अन्य चिकित्सा सुविधाएं देने के साथ चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र का सबसे नजदीकी अस्पताल होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग इसका पूरा उपयोग करेगा।
ये निर्देश स्वास्थ्य संचालक डॉ. केएल साहू ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दिए। अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है, संचालक इसी का जायजा लेने शुक्रवार को आए थे। इसके पहले डॉ. साहू ने सिंहस्थ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली। इसमें सीएमएचओ के साथ सिविल सर्जन भी उपस्थित हुए। उन्होंने सिंहस्थ को लेकर जरूरी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद डॉ. साहू ने 450 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरों से अस्पताल को तय समय पर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने के बारे में चर्चा की। डॉॅ. साहू ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य सही दिशा में हो रहा है, ये हमें तय समय में मिल जाएगा।