
बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल कंपनी की गारमेंट इकाई का शुभारंभ
भोपाल/उज्जैन. अपनी मेहनत और लगन से बुलंदियों पर पहुंचने की यह गजब की मिसाल है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल कंपनी की गारमेंट इकाई का शुभारंभ किया। इससे गारमेंट इंडस्ट्री को नया टेकऑफ मिला है। इसमें कंपनी ने 80 करोड़ निवेश किए हैं। कंपनी के मालिक की कहानी मजदूर से फैक्ट्री मालिक बनने तक की है।
शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह उज्जैन के सौभाग्य के नए सूरज का उदय है। कभी इस शहर में फैक्ट्री पर फैक्ट्री बंद हो रही थी, लेकिन इस बार एक वर्ष में किसी फैक्ट्री का शिलान्यास व लोकार्पण सौभाग्य की बात है। इस उद्योग से उज्जैन के 4000 लोगों को सीधे व 1000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
कंपनी के प्रबंध संचालक आर राजकुमार हैं। रामास्वामी ने तमिलनाडु के त्रिशूर से यहां आकर फैक्ट्री लगाई है। ग्रुप 1700 करोड़ का है और 12 हजार लोगों को रोजगार दे रहा है। खास ये कि 17 सौ करोड़ की इस कंपनी के मालिक मजदूरी कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
कंपनी धार के टेक्सटाइल पार्क में 600 करोड़ निवेश करेगी- बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल कंपनी झारखंड में निवेश करने वाली थी, लेकिन उसेे मध्यप्रदेश ऐसा भाया कि पहले देवास रोड पर उज्जैन में यह निवेश किया और अब आगे धार की तैयारी है। कंपनी धार के टेक्सटाइल पार्क में 600 करोड़ निवेश करेगी।
यूं निवेश का भरोसा
● 6.576 हेक्टेयर भूमि पर 80 करोड़ का निवेश
● 4,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, 80 फीसदी महिलाएं होंगी
● 13 हजार रुपए महीने प्रशिक्षण के लिए सरकार देगी
● 10 साल तक कर्मचारियों को यह राशि दी जाएगी
Published on:
07 Apr 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
