17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर के कर्मचारियों को आखिर क्यों गुजरना पड़ रहा जांच से

महाकाल मंदिर की चिंतामण जवासिया स्थित लड्डू प्रसाद यूनिट में कर्मचारियों की चेकिंग शुरू हो गई है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि यूनिट में प्रवेश करते और घर जाते समय महिला और पुरुष कर्मचारियों की चेकिंग की जा रही है। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jun 28, 2016

laddu Prasad Unit staff checking in Mahakal temple

laddu Prasad Unit staff checking in Mahakal temple

उज्जैन. महाकाल मंदिर की चिंतामण जवासिया स्थित लड्डू प्रसाद यूनिट में कर्मचारियों की चेकिंग शुरू हो गई है। मंदिर के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि यूनिट में प्रवेश करते और घर जाते समय महिला और पुरुष कर्मचारियों की चेकिंग की जा रही है। समिति ने इसके लिए एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया है।

सभी विभागों में हलचल
हालांकि इस कार्रवाई से यह सवाल उठ रहा है कि मंदिर के अन्नक्षेत्र व भेंट पेटी गणना के कक्ष दोनों सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यहां कोई चेकिंग नहीं हो रही है। मंदिर में लड्डू प्रसाद यूनिट में इस तरह चेकिंग करने का आदेश जारी होने के बाद सभी विभागों में हलचल है। मंदिर समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। हालांकि इस मामले में यह भी सुनने में आया है कि प्रसाद यूनिट से कोई सूखे मेवे लेकर जाता देखा गया। इसी शिकायत के बाद मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया।

भेंट पेटी गणना कक्ष और अन्नक्षेत्र में नहीं होती चेकिंग
महाकाल मंदिर के दो अन्य महत्वपूर्ण कक्ष हैं, जहां समिति की ओर से किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं होती है। महाकाल धर्मशाला के अन्नक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन यहां चेकिंग नहीं की जाती है। दूसरा कक्ष है भेंट पेटी गणना का, यहां प्रतिदिन दान में आने वाले लाखों रुपए की गणना की जाती है, लेकिन यहां भी सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के भरोसे ही सुरक्षा व्यवस्था है।

सब जगह करेंगे चेकिंग
प्रशासक आरपी तिवारी का कहना है लड्डू प्रसादी यूनिट कक्ष से शिकायत मिलने जैसी कोई बात नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां चेकिंग करवाई जा रही है। प्रशासक ने कहा कि वे अभी अवकाश पर हैं। जैसे ही लौटेंगे तो सभी महत्वपूर्ण विभागों में चेकिंग के लिए गार्ड तैनात कर चेकिंग करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image