महाकाल मंदिर के दो अन्य महत्वपूर्ण कक्ष हैं, जहां समिति की ओर से किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं होती है। महाकाल धर्मशाला के अन्नक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन यहां चेकिंग नहीं की जाती है। दूसरा कक्ष है भेंट पेटी गणना का, यहां प्रतिदिन दान में आने वाले लाखों रुपए की गणना की जाती है, लेकिन यहां भी सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के भरोसे ही सुरक्षा व्यवस्था है।