पीडि़ता की सास भी कमल जवैरी के यहां कई सालों से काम करती थी, जिसके जरिए पीडि़ता ने काम करना शुरू किया। पीडि़ता पति और बच्चों के साथ मकान में ही बने चौकीदार के लिए दो कमरों में गुजर-बसर करती है। पीडि़ता ने बताया कि कमल जवैरी का बेटा पुनीत कई बार पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर चुका है। गुरुवार को पति पारिवारिक काम से शुजालपुर गए हुए थे। इसी दौरान रात को पुनीत आया और जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान पति भी आ गया। पुनीत को जबरदस्ती करता देख उसका पति के साथ विवाद भी हुआ। शनिवार को इसकी शिकायत माधव नगर थाने में की। टीआई एमएस परमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुनीत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।