18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरानी के साथ मकान मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म

भरतपुरी निवासी एक घर में काम करने वाले नौकरानी के साथ मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता कि शिकायत पर माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jul 29, 2017

Landlord's son committed molestation with maid

Landlord's son committed molestation with maid

उज्जैन. भरतपुरी निवासी एक घर में काम करने वाले नौकरानी के साथ मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता कि शिकायत पर माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। माधव नगर पुलिस ने बताया कि 6 भरतपुरी निवासी कमल जवैरी के यहां बीते सात साल से शुजालपुर की नौकरानी काम करती है।


पीडि़ता की सास भी कमल जवैरी के यहां कई सालों से काम करती थी, जिसके जरिए पीडि़ता ने काम करना शुरू किया। पीडि़ता पति और बच्चों के साथ मकान में ही बने चौकीदार के लिए दो कमरों में गुजर-बसर करती है। पीडि़ता ने बताया कि कमल जवैरी का बेटा पुनीत कई बार पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर चुका है। गुरुवार को पति पारिवारिक काम से शुजालपुर गए हुए थे। इसी दौरान रात को पुनीत आया और जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान पति भी आ गया। पुनीत को जबरदस्ती करता देख उसका पति के साथ विवाद भी हुआ। शनिवार को इसकी शिकायत माधव नगर थाने में की। टीआई एमएस परमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुनीत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।