महेश बागवान@उज्जैन. सफेद दाढ़ी, गले में रुद्राक्ष की माला, साधु-सा भेष और सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भ्रमण... पहली नजर में हर कोई उन्हें साधु-संत समझ बैठे, परंतु हकीकत में वे समाज सुधारक हैं। पत्नी की बातों से प्रेरित होकर आईपीसीएल कंपनी में उपप्रबंधक पद से वीआरएस लेकर वे देश भ्रमण कर कन्या शिक्षा की अलख जगा रहे हैं।