8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक आने वालो को नए साल में मिलेगा तोहफा, जानिए क्या है खास

Ujjain Mahakaleshwar : श्री महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को नए साल में रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन पर लाइट एंड साडंड शो देखने को मिल सकेगा।

2 min read
Google source verification
ujjain mahakal

Ujjain Mahakaleshwar : श्री महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को नए साल में रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन पर लाइट एंड साडंड शो देखने को मिल सकेगा। जनवरी अंत में लाइट एंड साउंड का कार्य पूरा करने का प्रयास है। इसके साथ ही रुद्रसागर पर बन रहे पैदल पुल का निर्माण भी इस वर्ष दिसंबर अंत तक करने का लक्ष्य है।

ये भी पढें- मां बनी जल्लाद, 5 साल की मासूम बेटी का हाथ खौलते पानी में डाला, हैरान कर देगी वजह

स्मार्ट सिटी श्री महाकाल लोक(Ujjain Mahakaleshwar) फेज-2 अंतर्गत पर्यटन निगम द्वारा करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन और लोटस तालाब में फाउंटेन शो सिस्टम लगाया जाएगा। इसका कार्य जारी है। मंगलवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने महाकाल लोक के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री महाकाल लोक में प्रारंभ किए जाने वाले लाइट एंड साउण्ड शो की प्रगति का अवलोकन किया।

ये भी पढें- सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, इन शहरों में लुढ़का पारा

बताया गया कि जनवरी-2025 तक लाइट एंड साउण्ड शो के प्रारंभ होने की संभावना है। कलेक्टर ने रुद्रसागर पर बनाए जा रहे फुटओवर पैदल ब्रिज का भी निरीक्षण। बताया गया कि ब्रिज का काम दिसंबर में पूर्ण होने की संभावना है। कलेक्टर ने समय पर सभी प्रोजेक्ट पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर(Ujjain Mahakaleshwar) के बाहर के मार्गों का निरीक्षण किया और इसके लिए जो राशि स्मार्ट सिटी से प्राप्त होनी है उसे शासन से पत्राचार कर प्राप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, यूडीए सीईओ संदीप सोनी मौजूद थे।

निरस्त करेंगे दुकानों का आवंटन

कलेक्टर ने महाकाल लोक(Ujjain Mahakaleshwar) जो दुकानें नीलामी के बाद आवंटित हुई थीं, उनके शुरू होने की स्थिति जानी। उन्होंने कहा, जिन दुकानदारों ने आवंटन के बाद भी अभी तक दुकान प्रारंभ नहीं की हैं उन्हें जल्द दुकान प्रारंभ करने का कहें, ऐसा नहीं करने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में बताया गया कि प्रसादम की भी 7 दुकानों की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्हें भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।