26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM मोहन यादव के गढ़ में भाजपा पर बरसे सचिन पायलट, बोले- बीजेपी नेताओं को म-म करने का बड़ा शौक है..

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज रोजाना प्रदेश में अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट गुरुवार को सीएम मोहन यादव के […]

less than 1 minute read
Google source verification
sachin pilot election campaign

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज रोजाना प्रदेश में अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट गुरुवार को सीएम मोहन यादव के गढ़ उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और भाजपा पर तीखा हमला बोला।

'भाजपा नेताओं को म-म खेलने का शौक है'


उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के पक्ष में सचिन पायलट ने गुरुवार को शहर के शहीद पार्क में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को म-म करने का बड़ा शौक है। भाजपा नेता हर वक्त म-म की बातें करते रहते हैं। वो बात करते हैं मुसलमान-हिंदू की, मंदिर-मस्जिद की, मंगलसूत्र की।’ सभा में सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील भी की ।

यह भी पढ़ें- मौत के 7 दिन बाद पिता ने बेटी की शादी में इस तरह आकर दिया आशीर्वाद, पूरा गांव हैरान, देखें वीडियो

भाजपा से पूछा सवाल


उज्जैन में सचिन पायलट ने भाजपा के 400 पार वाले नारे को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा की जब सरकार चलाने के लिए 272 सांसद चाहिए होते हैं तो भाजपा को 400 सांसद क्यों चाहिए ? पायलट ने आगे कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा भाजपा की मानसिकता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे। लेकिन तब उन्होंने कभी नहीं बोला कि विपक्ष को खत्म कर दूंगा।

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा हमला : इंदिरा-राजीव गांधी का नाम लेकर राहुल गांधी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिया जवाब