उज्जैन में योजना की शुरुआत के लिए करीब 50 बॉटल विक्रय के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को देवास गेट प्रवर अधीक्षक केएस तोमर, पोस्टमास्टर देवासगेट मुकेश कुमार लाड, शांतनु श्रीवास्तव, मुकेश कुम्भकार, दर्शन आदि की मौजूदगी में विक्रय शुरू हुआ। गंगाजल की छोटी बॉटल 15 रुपए और बड़ी बॉटल 22 रुपए की है।