22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami 2024: भस्म आरती में महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, श्रीकृष्ण स्वरूप में आप भी करें दर्शन

Janmashtami 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व, मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी में कृष्णमय हुआ 'महाकाल', भस्म आरती में श्रीकृष्ण रूप में हुआ महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार…

2 min read
Google source verification
janmashtami 2024

janmashtami 2024: श्रीकृष्ण स्वरूप में श्री महाकालेश्वर का मनमोहक श्रृंगार।

Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में सोमवार को भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Janmashtami 2024) को अल सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) का सबसे पहले जलाभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक और पूजन किया गया। वहीं बाबा महाकाल की सबसे पहली आरती भस्म आरती (Bhasm Aarti) की गई।

महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। इसके बाद फिर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया।

श्रीकृष्ण स्वरूप में नजर आए महाकाल

जन्माष्टमी के अवसर पर भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का श्रीकृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया। महाकाल के मस्तक पर मोर पंख, भांग, चंदन, पुष्प अर्पित कर कृष्ण स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार किया गया।

भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की।

ये भी पढ़ें:

Public Holidays: सितंबर के पहले सप्ताह में 2, तो दूसरे में लगातार 4 छुट्टी, बना सकते हैं 3 टूर पैकेज


Janmashtami: सुदामा ने कृष्ण से छिपकर खाए थे चने, एमपी के इस शहर में मिला था दरिद्रता का श्राप


जन्माष्टमी पर महाकाल में उमड़ी भीड़

आज 26 अगस्त 2024 सोमवार को जनमाष्टमी के अवसर पर महाकाल मंदिर उज्जैन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैंकड़ों भक्तों ने भस्म आरती (Bhasm Aarti) दर्शन का लाभ लिया।

वहीं नंदी महाराज के दर्शन कर उनके कान में अपनी मनोकामनाएं कहते हुए उनके पूरे होने का आशीर्वाद मांगा। आरती के बाद कृष्णमय हुए महाकाल मंदिर में जय महाकाल, जय-जय महाकाल के स्वर गूंजने लगे।

ये भी पढ़ें:

Janmashtami 2024: अनोखे लड्डू गोपाल, झट से पी जाते हैं दूध, चाय और पेप्सी, चट कर जाते हैं माखन-मिश्री

MP Weather Update: अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव, 25 जिलों में तबाही मचाएगी तूफानी बारिश