17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल भस्म आरती में बार कोड के साथ दिखाना होगा गेट पास

कलेक्टर ने लिए अहम फैसले, हर श्रेणी के कर्मचारी की होगी अलग ड्रेस, कर्मचारियों को मिलेगा सिंहस्थ का इनाम, बीएचएसके निजी सिक्युरिटी 6 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Dec 17, 2016

mahakal bhasm arti gate pass with bar code will sh

mahakal bhasm arti gate pass with bar code will show

उज्जैन. भगवान महाकालेश्वर के दरबार में प्रतिदिन तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती में अब श्रद्धालुओं को बारकोड के साथ गेट पास भी जारी होंगे। यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। कर्मचारियों को सिंहस्थ में अतिरिक्त ड्यूटी देने का इनाम मिलेगा, वहीं हर श्रेणी के कर्मचारी की अलग-अलग ड्रेस रहेगी। इसके अलावा पिछले वर्ष मंदिर में कार्यरत निजी सिक्युरिटी एजेंसी बीएचएसके को 6 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

कई अहम फैसले लिए
शुक्रवार शाम 4 बजे मंदिर कार्यालय के सभागृह में हुई प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। कई प्रस्ताव व अनुमोदन पर भी निर्णय हुए। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कहा कि 151 की रसीद एवं भस्मारती के प्रवेश पास में अनियमितता न हो, इसके लिए बार कोड के साथ गेट पास भी उपलब्ध कराया जाएगा। सवारियों में कहारों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि कर 20 हजार रुपए किया गया है। विभिन्न निर्माण कार्यों, बजट में अतिरिक्त राशि के प्रावधान, सिंहस्थ में किए कार्यों के भुगतान (जो ऑडिट के बाद किया गया है अथवा किया जाना है) का अनुमोदन किया। गोशाला में भूसा क्रय करने की राशि का अनुमोदन किया गया।



mahakal bhasm arti gate pass with bar code will sh

ये हुए खास निर्णय और अनुमोदन
मंदिर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर व्यय का अनुमोदन किया। विभिन्न शाखाओं की लंबित ऑडिट आपत्तियों का निराकरण जिला कोषालय के अधिकारी से कराया जाए। फ्लैक्स, बैनर के लिए आमंत्रित निविदा में व्यय कार्योपरांत अतिरिक्त स्वीकृत आदि का अनुमोदन किया। मंदिर द्वारा संचालित चलित चिकित्सा वाहन में जीपीएस लगाया जाए ताकि, सही लोकेशन मालूम हो सके। सिंहस्थ में सेवा देने पर कर्मचारियों को मिलेगा 1 माह का अतिरिक्त वेतन। महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं के लिए अभी से जुटने के निर्देश दिए। चांदी ध्वज के आकार को बड़ा एवं लकड़ी के दरवाजे को रजत मंडित किए जाने पर भी विचार हुआ। भेंट पेटी में प्राप्त सोने, चांदी के पात्र को गलाकर सिल्ली बनाए जाने के कार्य का अनुमोदन किया गया। वैदिक शोध संस्थान के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य करवाने के लिए शीघ्र टेण्डर बुलवाए जाएं। खेल मैदान, सोलर सिस्टम, अन्नक्षेत्र में गेल से गैस कनेक्शन लिया जाए।

कुछ खास बिंदु, जिन पर हुई चर्चा
- पीएम जीवन ज्योति योजना का लाभ कर्मचारियों को दिया जाए।
- कर्मचारियों की अधिक उम्र के कारण फिटनेस सर्टिफिकेट लिया जाए।
- मंदिर समिति का कैलेंडर तैयार किया जाए, जिसमें पर्व, त्योहार का उल्लेख रहे।
- वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का अलग से कैलेंडर तैयार करें।
- 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक सिंहस्थ जैसी व्यवस्था रखें।

ये भी पढ़ें

image