मंदिर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर व्यय का अनुमोदन किया। विभिन्न शाखाओं की लंबित ऑडिट आपत्तियों का निराकरण जिला कोषालय के अधिकारी से कराया जाए। फ्लैक्स, बैनर के लिए आमंत्रित निविदा में व्यय कार्योपरांत अतिरिक्त स्वीकृत आदि का अनुमोदन किया। मंदिर द्वारा संचालित चलित चिकित्सा वाहन में जीपीएस लगाया जाए ताकि, सही लोकेशन मालूम हो सके। सिंहस्थ में सेवा देने पर कर्मचारियों को मिलेगा 1 माह का अतिरिक्त वेतन। महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं के लिए अभी से जुटने के निर्देश दिए। चांदी ध्वज के आकार को बड़ा एवं लकड़ी के दरवाजे को रजत मंडित किए जाने पर भी विचार हुआ। भेंट पेटी में प्राप्त सोने, चांदी के पात्र को गलाकर सिल्ली बनाए जाने के कार्य का अनुमोदन किया गया। वैदिक शोध संस्थान के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य करवाने के लिए शीघ्र टेण्डर बुलवाए जाएं। खेल मैदान, सोलर सिस्टम, अन्नक्षेत्र में गेल से गैस कनेक्शन लिया जाए।