12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal Darshan Booking: महाकाल दर्शन की व्यवस्था बदली, मोबाइल फोन पर आएगी लिंक, तभी होंगे दर्शन

महाकाल दर्शन व्यवस्था में बदलाव, भस्म आरती की तर्ज पर प्रोटोकॉल दर्शन टिकट भी ऑनलाइन, गर्भगृह में प्रवेश का समय बढ़ाया, वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकेंगे अपना स्लॉट

2 min read
Google source verification
ujjain1.jpg

महाकाल आने से पहले पढ़ लीजिए यह खबर।

उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्म आरती की तर्ज पर 250 रुपए की शीघ्रदर्शन प्रोटोकॉल टिकट भी ऑनलाइन कर दी गई है। इस व्यवस्था के बाद अब कोई भी व्यक्ति अपना स्लॉट बुक कर दर्शन कर सकेगा। मोबाइल फोन पर एक लिंक आएगी, जिसे क्लिक करने पर दर्शन टिकट बुक होगी, मंदिर आने पर उसका प्रिंट भी प्राप्त किया जा सकेगा।

इसी प्रकार मंगलवार से शनिवार तक दोपहर 1 से 4 बजे के बीच गर्भगृह में दर्शन का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है। अब यह 12.30 से 4.30 बजे तक कर दिया गया है। इसमें सामान्य दर्शनार्थी कतार में लगकर नि:शुल्क गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को मंदिर का दौरा किया, उन्होंने प्रशासक संदीप सोनी को निर्देशित कर दर्शन व्यवस्था में एक घंटे की बढ़ोतरी की। साथ ही यह भी कहा कि परिस्थिति अनुसार शाम के समय गर्भ गृह में प्रवेश देने की व्यवस्था की जा सकती है।

श्री महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत वीवीआइपी (जिन्हें शासन से प्रोटोकॉल सुविधा प्राप्त है) को छोडक़र शीघ्र दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 250 रुपए का टिकट लेना होगा। बुधवार से शुरू हुई व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। मंदिर की वेबसाइट पर बुक किया जा सकेगा।

मंदिर प्रबंध समिति ने गत दिनों आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि शासन के प्रोटोकॉल अनुसार अतिविशिष्ट लोगों को मंदिर दर्शन के लिए आने पर प्रोटोकॉल से नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे। इसमें साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, धर्माचार्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार (स्वयं) सत्कार व्यवस्था में नि:शुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से प्रवेश कर सकेंगे। प्रोटोकॉल सुविधा लेने पर 250 रुपए का टिकट लेने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। अब 250 रुपए की प्रोटोकॉल सुविधा को शुक्रवार से ऑनलाइन कर दिया है। श्रद्धालु अब ऑनलाइन ही महाकाल मंदिर की वेबसाइट पर प्रोटोकॉल दर्शन बुक करा सकेंगे। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के अधीन आने वाले प्रोटोकॉल धारक को छोडक़र अन्य श्रद्धालु ऑनलाइन 250 रुपए की टिकट लेकर शीघ्र दर्शन कर सकेंगे।

अपना नाम और अन्य जानकारी की करना होगी एंट्री

मंदिर प्रशासक सोनी ने बताया कि श्रद्धालु (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीमहाकालेश्वर डॉट कॉम) पर प्रोटोकॉल दर्शन के लिए अपना नाम और अन्य जानकारी की एंट्री करते ही मोबाइल पर लिंक प्राप्त होगी, जिसके बाद 250 रुपए ऑनलाइन जमा कर टिकट बुक करा सकेंगे। स्लॉट बुक होते ही मोबाइल पर टिकट आएगा, उसका प्रिंट लेकर या फिर बड़े गणेश मंदिर के पास बने प्रोटोकॉल कार्यालय पर आकर प्रिंट ले सकते हैं। गेट नंबर 13 से प्रोटोकॉल धारक की एंट्री होगी। बता दें कि यहां मौजूद कर्मचारी-अधिकारी सभा मंडप से होते हुए गणेश मंडपम् तक दर्शन कराने साथ ले जाएंगे।

नि:शुल्क प्रवेश की इन्हें रहेगी पात्रता

1 फरवरी से प्रोटोकॉल से दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई है। ऐसे में दर्शन के लिए आने वाले साधु, संत-महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, धर्माचार्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार (स्वयं) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत नि:शुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा अति विशिष्ट व्यक्ति जो शासन के प्रोटोकॉल श्रेणी में आते हैं, उन्हें भी नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी विभाग, संस्था या अन्य किसी माध्यम से आने वाले दर्शनार्थियों को प्रोटोकॉल के तहत दर्शन के लिए 250 रुपए प्रति व्यक्ति रसीद लेना अनिवार्य है।