17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 100 रूपए में 12 बड़े मंदिरों के दर्शन कराएगी यह बस

अवंतिका के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएगी महाकाल एक्सप्रेस बस सेवा    

2 min read
Google source verification
ujjain_kalika.png

अवंतिका के प्रमुख मंदिरों के दर्शन

उज्जैन। महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जानेवाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब वे बस से महज सौ रूपए में अवंतिका नगरी के सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए गुरु पूर्णिमा से इस बस सेवा की शुरूआत भी हो चुकी है।

उज्जैन के 12 प्रमुख मंदिरों के दर्शनों को लेकर महाकाल एक्सप्रेस बस की सुविधा शुरू हुई है। पहले दिन चली एक बस से श्रद्धालुओं को विभिन्न मंदिरों के निःशुल्क दर्शन करवाए गए थे। आज से उज्जैन दर्शन के लिए दो बसें विधिवत रूप से संचालित होगी। ये बसें एक दिन में दो फेर लगाएंगीं।

यात्रियों के लिए नानाखेड़ा, देवासगेट बस स्टैंड व हरसिद्धि चौराहे पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं। उज्जैन के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति बस किराया महज 100 रुपए निर्धारित किया गया है।

हरसिद्धि व देवासगेट से मिलेंगी बसें
उज्जैन दर्शन बस सेवा पहले नानाखेड़ा व देवासगेट बस स्टैंड से संचालित होना तय किया गया था। अब इसमें बदलाव कर हरसिद्धि चौराहा व देवासगेट से बस मिलेगी। दोनों जगह से सुबह 8 बजे तथा दोपहर 2 बजे से बस मिलेगी। फिलहाल पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट मिलेगी। एक बार में 41 यात्रियों को बैठने की सुविधा रहेगी। आने वाले दिनों में ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू होगी।

बस का रूट
देवास गेट बस स्टैंड से चलने वाली बस सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धवट, काल भैरव, भतृर्हरि गुफा, गढ़कालिका, चिंतामन गणेश, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चार धाम, हरसिद्धि होते हुए महाकाल और लास्ट पाइंट देवास गेट जाएगी।

महाकाल से चलने वाली बस चार धाम, हरसिद्धि मंदिर, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चिंतामन गणेश, भृतहरी गुफा, गढ़कालिका मंदिर, काल भैरव मंदिर सिद्धवट, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनि आश्रम, महाकाल।

गर्मी में बेहाल, बस में लगेंगे पंखे
नगर निगम द्वारा शुरू की गई महाकाल एक्सप्रेस दर्शन बस में पहले दिन बैठे यात्रियों को गर्मी ने परेशान किया। बसों में अगले दिनों में पंखे लगाए जाएंगे। अच्छा रिस्पांस मिलने पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी।

निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह ने बताया कि महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकाल एक्सप्रेस बस सुविधा शुरू की है। बसें एक दिन में दो बार चलेंगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए इसमें पंखे लगाए हैं, गाइड व अन्य सुविधा भी दी जाएगी।