
Mahakal ki sawari 2025: कार्तिक माह में महाकाल की आज दूसरी सवारी, 7 घंटे के अंतराल में आज निकाली जाएंगे महाकाल की दो सवारी। (फोटो: सोशल मीडिया)
Mahakal Ki Sawari: सोमवार शाम 4 बजे महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक-अगहन माह की अंतिम राजसी सवारी निकलेगी। सभा मंडप में पूजन के पश्चात मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजित भगवान के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप को सलामी देंगे। अंतिम सवारी का भ्रमण मार्ग करीब 5 किलोमीटर लंबा रहेगा। सवारी निकलने के पहले सांय 3.30 बजे सभा मंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन कर पालकी में विराजित किया जाएगा।
सवारी पूरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। सवारी में अश्वारोही दल, पुलिस बैंड, भजन मंडलियों के सदस्य और डमरू वादन करती युवाओं की टोली शामिल होगी। पालकी रहेगी। बाबा महाकाल की कार्तिक-अगहन मास की अंतिम सवारी होने के कारण सवारी का मार्ग भी करीब 5 किलोमीटर लंबा रहेगा।
परंपरागत मार्ग के साथ ही शहर के अन्य मार्ग से भी सवारी निकलेगी। इन मार्गों से होकर निकलेगी पालकी- राजसी सवारी महाकाल मंदिर से आरंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट पहुंचेगी। यहां से रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग पहुंचेगी। इसके बाद तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सती गेट, सराफा, छत्र चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक-अगहन माह की राजसी सवारी के अवसर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिसमें सवारी से जुड़े 16 मार्गो को सभी वाहनों से प्रतिबंधित किया है।
मार्ग हरिफाटक टी से बेगमबाग, दानीगेट से रामानुज कोट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
गुदरी चौराहा से कहारवाडी, तेलीवाडा से कमरीमार्ग, निकास चौराहा से तेलीवाड़ा और क्षीरसागर से कंठाल चौराहा तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
इसी तरह बियावानी से तेलीवाड़ा, नरेन्द्र टॉकीज से क्षीरसागर टर्निंग से कंठाल तरफ, भार्गव तिराहे से टंकी, केडी गेट से कमरीमार्ग, चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट, शंकराचार्य से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
तोपखाने से लोहे का पुल, नलिया बाखल से बेगमबाम चौराहा, बारह खोली से बेगमबाग मार्ग पर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी मार्ग से निम्नानुसार आकस्मिक निकासी मार्ग महाकाल घाटी से हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराहा। महाकाल घाटी से लोहे का पुल होते हुए दौलतगंज, देवासगेट।
गणगौर दरवाजे से छोटी रपट होते हुए शंकराचार्य। कमरी गार्ग से केडी गेट होते हुए पत्ती बजार, जूना सोमवारिया। गुसद्दीपुरा चौराहा से ढाबरी पीठा होकर नई सड़क।
भगतजी चौराहे से छोटा सर्राफा होकर नमकमंड़ी से नई सड़क। छत्री चौक बैंक ऑफ इंडिया के सामने से लखेर वाड़ी होकर लोहे का पुल अथवा नमक मण्डी होकर नई सड़क।
हरिसिद्धि पाल से हरसिद्धी तरफ। गुदरी चौराहा से कसाईवाडा बांसफोड की गली तरफ।
भोपाल, इंदौर, देवास की ओर से आने वाले वाहन: वाकड़कर पार्किंग, मन्नत गार्डन पार्किंग, हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग, कर्कराज पार्किंग।
बडनगर एवं नागदा की ओर से आने वाले वाहन: कार्तिक मेला ग्राउण्ड में खड़ा कर सकेंगे।
मक्सी एवं आगर की ओर से आने वाले वाहन: दर्शनार्थी अपना वाहन क्षीरसागर स्टेडियम एवं सामाजिक न्याय परिसर में खड़ा कर सकेंगे।
Published on:
25 Nov 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
