11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भस्म आरती के बीच इस तरह भड़की गर्भगृह में आग, सामने आया Live Video

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब महाकाल के गर्भगृह में भस्म आरती चल रही थी।

2 min read
Google source verification
bhasma aarti fire video

भस्म आरती के बीच इस तरह भड़की गर्भगृह में आग, सामने आया Live Video

मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्‍जैन में स्थित महाकाल मं‍दिर के गर्भगृह में भस्‍मारती के दौरान आग लगने से गर्भगृह में मौजूद पुजारियों, सेवकों और आम श्रद्धालुओं समेत 16 लोग झुलस गए हैं। अब इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग किस तरह फैली। फिलहाल, घटना में घायल 8 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। जबकि अन्य 8 लोगों का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में चल रहा है।

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब महाकाल के गर्भगृह में भस्म आरती चल रही थी। इस दौरान मंदिर के विशेष पुजारियों ने धुलेंडी पर्व मनाते हुए रंग और गुलाल उड़ाना शुरु किया। इसी दौरान पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग भभकी और ऊपर लगे फ्लैक्‍स को अपनी चपेट में ले लिया। इसी का जलता हुआ हिस्‍सा नीचे खड़े पुजारियों और सेवकों पर आ गिरा।

यह भी पढ़ें- महाकाल भस्‍मारती के दौरान गर्भगृह में आग, 16 पुजारी और सेवक झुलसे

बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, तब मंदिर परिसर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पत्नी, उनका बेटा और बेटी मौजूद थे। तीनों भस्मारती दर्शन करने महाकाल मंदिर आए थे। हालांकि, सीएम का परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, हालही में जानकारी सामने आई है कि घटना की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव भी भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं। वो यहां हादसे के कारणों का जायजा लेने के साथ साथ घायलों का हालचाल जानेंगे। वहीं, भोपाल से निकलने से पहले ही सीएम ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसी ठगी नहीं सुनी होगी, चंद दिनों में मरने वालों का कराते थे बीमा, मौत के बाद हड़प जाते क्लेम की रकम

आग की चपेट में आकर 6 पुजारी झुलस गए। वहीं 5 सेवकों समेत कुल 16 लोग झुलसे हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से 8 पुजारियों को इंदौर के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी के खतरें से बाहर होने की पुष्टि भी कर दी है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर में गुलाल उड़ाते समय आग अचानक भड़की थी। घटना के बाद गर्भगृह समेत पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मंदिर के बड़े हिस्से में धुआं भरने लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल, मौके पर पहुंची महाकाल थाना पुलिस समेत मंदिर प्रबंधन के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को खुले स्थान पर पहुंचाया। साथ ही, घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कराया।