
Mahakal Mandir Ujjain Mahakal Temple Ujjain Entry Sawan Somwar
उज्जैन. सावन के दूसरे सोमवार को बारिश के बाद भी महाकालेश्वर मंदिर में शिवभक्तों का खासा जमावडा है. सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. जैसे ही मंदिर के पट खुले, महाकाल बाबा के जयकारों से परिसर गूंज उठा. दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. पहले सोमवार को मंदिर में आए भक्तों की दर्शन के लिए मची अफरातफरी के कारण इस बार प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में खासतौर पर सावन सोमवार को सबसे ज्यादा शिवभक्त महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. ऐसे में दूसरे सोमवार को दो गेटों से मंदिर में प्रवेश देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सावन माह में अब हर सोमवार यही व्यवस्था लागू रहेगी यानि इस दिन दो गेटों से भक्तों को प्रवेश कराया जाएगा. इससे जहां शिवभक्तों को जल्द दर्शन हो सकेंगे वहीं प्रशासन को भी कुछ आसानी हो सकेगी.
सोमवार सुबह 4 बजे से शिवभक्त दर्शन के लिए कतार में लगने लगे थे. पट खुलने के बाद बाबा महाकाल की भस्मारती की गई. सावन सोमवार के विशेष मौके पर महाकाल का चंदन, फल, आदि से श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही खासतौर पर महाकाल के प्रिय भांग से भी उन्हें सजाया गया. सावन सोमवार पर परंपरा के अनुसार विशेष आरती व पूजन के साथ ही महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया.
मंदिर प्रशासन ने सोमवार को आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय नियत कर दिया है.सोमवार को शिवभक्त सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक व शाम 7 से रात 9 बजे तक महाकाल के दर्शन कर पाएंगे. इस दिन 251 रुपए वाला दर्शन का काउंटर बंद रखा जाएगा. आज शाम को महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी. महाकाल बाबा मंदिर प्रांगण से पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे.
Published on:
02 Aug 2021 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
