23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में मुफ्त मिलेगी भगवान की सुंदर फोटो फ्रेम, महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात

महाकाल बाबा को पहला चित्र भेंट कर सेवा का शुभारंभ किया, अब वर्षभर भगवान महाकाल की फोटो, स्टीकर श्रद्धालुओं को निःशुल्क भेंट करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal_photo.png

महाकाल बाबा को पहला चित्र भेंट कर सेवा का शुभारंभ

उज्जैन. महाकाल के दर्शन और पूजा के लिए उज्जैन जा रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें भगवान महाकाल की सुंदर फोटो फ्रेम मिलेगी और वह भी पूरी तरह मुफ्त। भगवान श्री महाकालेश्वर के सभी भक्तों को उज्जैन में उनके भक्त मादुस्कर मित्र मंडल के सौजन्य से यह सुंदर फोटो फ्रेम मुफ्त देंगे। वे कई सालों से ये काम कर रहे हैं।

महाकाल बाबा को पहला चित्र भेंट कर उन्होंने इस सेवा का शुभारंभ किया। अब वे वर्षभर भगवान महाकाल की फोटो, स्टीकर श्रद्धालुओं को निःशुल्क भेंट करेंगे। उज्जैन के मादुस्कर मित्र मंडल द्वारा विगत 30 वर्षो से महाकालेश्वर भगवान की फोटो फ्रेम व स्टीकर श्रद्धालुओं को निःशुल्क भेंट किये जाते हैं।

श्री महाकालेश्वर का पूजन कर मंगलवार को प्रथम चित्र भगवान को अर्पित करते हुए इस सेवा का शुभारंभ किया गया। पंडित बलराम तिवारी मोनी बाबा डमरू वाले ने ये शुभारंभ किया। पूजन पंडित गौरव गुरू द्वारा कराया गया।

पूजन के बाद संस्था प्रमुख प्रवीण मादुस्कर, लता मादुस्कर, सागर गुप्ता द्वारा मंदिर परिसर से महाकाल के श्रृद्धालुओं को फोटोफ्रेम वितरण करना आरंभ किया गया। संस्था प्रमुख प्रवीण मादुस्कर ने बताया कि वर्षो पूर्व यह सेवा सिर्फ श्रावण भादौ माह में ही की जाती रही। अब भक्त साल भर उनसे भगवान महाकाल के फोटो देने का आग्रह करते हैं। इसलिए अब पूरे वर्ष ये सुविधा चलाई जा रही है।

कभी भी कोई भी श्रृद्धालु फोटो की मांग करते हैं तो वे तत्काल भेंट करते है। इसके लिए हर साइज में फोटो फ्रेम बनवाकर रखी जाती है। मादुस्कर का कहना है कि भगवान व भक्तों की सेवा कर उन्हें आत्मिक संतुष्टि एवं प्रसन्नता प्राप्त होती है। इस सेवा के लिए कोई चंदा या दान स्वीकार नहीं किया जाता। मादुस्कर व उनकी पत्नी अपनी आय से साल भर इसका व्यय वहन करते हैं।