22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal की सुरक्षा करेंगे होम गार्ड, चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

mahakal: पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव पर सीएम डॉ. यादव ने लगाई मुहर, 400 से 600 जवानों के पद, महाकाल लोक नया पुलिस थाना बनेगा, सावन में महाकाल की अंतिम सवारी में झांझ-मंजीरे बजाते चले सीएम...

less than 1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav in mahakal

सावन में महाकाल की अंतिम सवारी में सीएम मोहन यादव ने बजाए झांझ-मंजीरे।

Mahakal महाकाल मंदिर की सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था की कमान अब निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ होम गार्ड संभालेंगे। महाकाल लोक नया पुलिस थाना बनेगा, जो मंदिर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगा। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इसकी घोषणा उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय और सीएम तीर्थ दर्शन योजना कार्यालय के उद्घाटन पर की।

पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव पर सीएम डॉ. यादव ने अब निजी कंपनी कर्मचारियों के साथ मंदिर व्यवस्था के लिए होम गार्ड्स बढ़ाने की घोषणा की है। इसके लिए 400 से 600 जवानों के पद दिए जाएंगे। सीएम ने कहा, होम गाड्र्स में अनुशासन रहता जो मंदिर में अनुशासन व्यवस्था बनाने में उपयोगी रहेगा।

सीएम ने बजाए झांझ-मंजीरे

सावन की अंतिम सवारी में महाकाल (Mahakal) होलकर मुखारविंद स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकले। सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। वे झांझ-मंजीरा बजाते हुए चले। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा डमरू बजाते हुए साथ चले। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उनके साथ थे।

महाकाल लोक सहित दो नए थाने बनेंगे

उज्जैन में दो नए थाने बनेंगे। महाकाल लोक के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने से पत्रिका ने अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। महाकाल लोक के साथ दूसरा थाना इंदौर रोड पर नई कॉलोनियां विकसित होने से तपोभूमि क्षेत्र में बनेगा।

ये भी पढ़ें:

Ujjain News: औषधीय पर्यटन का केंद्र बनेगी महाकाल की नगरी उज्जैन, तैयार हो रहा सबसे बड़ा हर्बल गार्डन

Vande Bharat: 4 राज्यों के लिए हर दिन चलेगी वंदे भारत, मुंबई, पटना और लखनऊ के यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबरी