21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर: गेट नंबर 1 से मिलेगी शीघ्र दर्शन की रसीद, ऑनलाइन भी ले सकते हैं टिकट

- प्रोटोकॉल, शीघ्र दर्शन तथा लड्डू प्रसाद काउंटर पर उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

Mahakal Temple

उज्जैन। राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में 3 से 10 अप्रेल तक गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध किया गया था, क्योंकि यहां पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही थी। अब मंदिर के गर्भगृह में सभी श्रद्धालुओं को दोपहर 1 से 4 बजे के बीच प्रवेश देकर दर्शन कराए गए। सात दिन के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा को स्पर्श किया तो अभिभूत हो गए। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू होते ही प्रोटोकॉल और शीघ्र दर्शन के अलावा लड्डू प्रसाद काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

प्रोटोकॉल कार्यालय पर लगे शीघ्र दर्शन व 1500 की रसीद वाले काउंटरों पर श्रद्धालुओं की कतार लग गई। प्रोटोकॉल कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार दोपहर 12 बजे तक 1500 की रसीद के 300 तथा शीघ्र दर्शन 250 रुपए की रसीद जारी करने का कोटा तय था, जो कि सुबह 10 बजे तक फुल हो गया था।

वेबसाइट तथा टोल-फ्री नंबर जारी

प्रोटोकॉल कार्यालय के अनुसार शीघ्र दर्शन की ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था के तहत अब चार अलग-अलग स्थानों पर रसीद काउंटर शुरू किए गए हैं। यहां आकर दर्शन टिकट लेने वालों के अलावा ऑनलाइन से बुकिंग करने वालों को टोकन नं. देखने के बाद रसीद दी गई। ऑनलाइन बुकिंग किस वेबसाइट पर किया जाना है, इसके लिए मंदिर में जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसमें मंदिर की वेबसाइट तथा टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं। इसमें व्यक्ति को समय का प्रावधान रहेगा, रसीद पर जो निर्धारित समय डला है, उसी समय पर आकर दर्शन करने होंगे।

शीघ्र-दर्शन के काउंटर बढ़ाए

शीघ्र दर्शन के नए काउंटर बढ़ाए गए हैं। दर्शनार्थी प्रशासनिक कार्यालय के सामने वाले मार्ग से भी आते हैं, उन्हें अभी घूमकर 4 नं. काउंटर पर जाना होता है, मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया अब श्रद्धालु फैसिलिटी अर्थात गेट नं. 1 के पास बने काउंटर से तुरंत न सिर्फ शीघ्र दर्शन की रसीद प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि उन्हें प्रवेश भी वहीं से मिल जाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सभी श्रद्धालु घर बैठे ही वेबसाइट से स्वयं भी टिकट डाउनलोड कर गेट नं. 1 अथवा 4 से जा सकते हैं।

प्रोटोकाल कार्यालय अन्नक्षेत्र के समीप तीन काउंटर व गेट नं. 4, 5 के समीप भी तीन नए काउंटर खोल दिए हैं, यहां से भी टिकट लेकर शीघ्र दर्शन का लाभ ले सकते हैं। बता दें सभी काउंटर सुबह 6 बजे से खुल जाएंगे, जो दिनभर खुले रहेंगे। पुजारी-पुरोहित व उनके यजमान भी गेट नं. 4 के समीप बने काउंटर से 250 की रसीद ऑनलाइन ले सकेंगे। जानकारी मंदिर अधिकारी आरके तिवारी ने दी।