17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के शूरवीर की जयंती : सड़कों पर नजर आएगा शौर्य

राजपूत समाज की शौर्य यात्रा में आज पारपंरिक वेशभूषा में निकलेंगे समाजजन, 100 मंचों से होगा स्वागत

2 min read
Google source verification
patrika

kshatriya mahasabha,traditional costumes,Maharana Pratap Jayanti,Rajput society,

उज्जैन. महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से गुरुवार को शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में समाजजन शामिल होंगे। वहीं यात्रा का शहर में 100 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। चामुंडा माता चौराहे से शुरू होने यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। यहां पर समाज का सम्मेलन होगा।

4 बजे चामुंडा माता चौराहे से शुरू होगी

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के हरदयालसिंह ठाकुर ने बताया कि शौर्य यात्रा अपरान्ह 4 बजे चामुंडा माता चौराहे से शुरू होगी। यहां पर महाराण प्रताप की प्रतीमा को माल्यापर्ण किया जाएगा। इसके बाद यात्रा देवासगेट, दौलतगंज, कंठाल, क्षीरसागर से होते हुए सामाजिक न्याय परिसर पहुंचकर सामाजिक सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी । सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संस्थापक आवागढ के राजा बलववन्तसिंह के वंशज राजा भोमेन्द्रपालसिंह होंगे तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव आरती ठाकुर करेगी ।

केसरिया ध्वज लिए राजपूत समाज ने निकाली वाहन रैली

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से बुधवार को दोपहिया वाहन रैली निकाली। चामुंडा माता चौराहे से शुरू हुई रैली को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह, शहर अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयसिंह गौतम, जिलाध्यक्ष उदयसिंह जादौन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली देवासगेट, दौलतगंज, कंठाल, अंकपात, इंदिरा नगर, गणेश नगर से पंवासा पाण्ड्याखेड़ी, सेठी नगर से शहीद पार्क होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंची। वाहन रैली में राजपूत सरदार हाथ में केसरिया ध्वज लिए थे रैली के माध्यम से महाराणा प्रताप जयंती के लिए नगरवासियों को आमंत्रित किया गया। रैली का नेतृत्व युवा विंग के प्रांतीय महामंत्री दर्शन ठाकुर, शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, चन्द्रभानसिंह चंदेल ने किया। रैली में विशेष रूप से शहर कार्यकारी अध्यक्ष चंदरसिंह भाटीए शरदसिंह चौहानए जिला कार्यकारी अध्यक्ष राघवेन्द्रसिंह भदौरिया एवं युवा विंग के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस एवं अर्जुनसिंह सिकरवार, इंद्रवीरसिंह तोमर, शक्तिसिंह बैस, बहादुरसिंह राठौड, भारतसिंह राठौड़ए राजेशसिंह दीखितए विनोदसिंह बैसए अनिलसिंह राजपूत, कपिल सोलंकी सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।