
जान देने के लिए पुल से कूद रहा था युवक, रेलिंग में लटका, Live तस्वीरें कैंद
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से गुजरने वाली क्षिप्रा नदी के बड़े पुल से गुजरने वाले राहगीर उस समय सकते में आ गए, जब उन्हें नदी के पुल से एक युवक जान देने की नियत से कूदता नजर आया। आर्थिक रूप से परेशान युवक आत्महत्या करने के लिए शहर के बड़े पुल की रैलिंग पर लटक गया। गनीमत रही कि, राहगीरों ने बातों में उलझाकर उसे पकड़ा फिर समझाइश देकर उसे पुल से नीचे उतार लिया और समय रहते युवक की जान बच सकी।
मामले के अनुसार, एक युवक जान देने के लिए बड़नगर ब्रिज पर लटक गया। यहांं से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो उसे रोकने के प्रयास किया। राहगीर जैसे ही उसके नजदीक पहुंचे तो युवक ने पुल की रैलिंग से अपनी पकड़ और ढिली करके और नीचे की तरफ लटक गया। लोगों ने समझदारी का परिचय दिया और धेर्य रखते हुए उसे बातों में लगाया। इस तरह लोगों की सूझबूझ से युवक की जान बच सकी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को समझाइश देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक ने नहीं बताई अपनी पहचान
लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया और कहा कि, अगर वो पुल से कुदता भी है तो मरेगा नहीं। राहगीरों ने उसे उसके परिजन का हवाला दिया और उनके लिए गलत कदम नहीं उठाने का कहा। युवक को समझाते हुए धीरे-धीरे कुछ लोग रैलिंग के पास पहुंचे और उसे पकड़ कर ऊपर की ओर खींच लिया। हालांकि, युवक ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि, उन्होंने युवक को आर्थिक तंगी के कारण मरने की बात कहते सुना था।
Published on:
05 Jan 2022 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
