
Marriage,jyotish,muhurta,
उज्जैन. अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध मुहूर्त पर मंगलवार को इस वर्ष चार ग्रहों का एक विशेष संयोग बन रहा है। करीब 16 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब सूर्य, चंद्र, शुक्र और राहू उच्च राशि में दृष्टिगोचर होंगे। अक्षय तृतीया पर मंगलवार को अनेक विवाह, मांगलिक कार्य और विभिन्न समाज के सामूहिक विवाह समारोह होंगे।
मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं
अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन विवाह आदि मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार स्वयं सिद्ध मुहूर्त पर 7 मई को इस वर्ष चार ग्रहों का एक विशेष संयोग बन रहा है। करीब 16 साल बाद ऐसा मौका आया है जब सूर्य, चंद्र, शुक्र और राहू उच्च राशि में दृष्टिगोचर होंगे। बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया भी इसी दिन है। ग्रहों के संयोग से खास मंगल कार्यों के लिए लाभकारी माने जाने वाले इस दिन अक्षय तृतीया को चार ग्रहों के संयोग ने और खास बना दिया है। इससे पहले वर्ष 2003 में चार ग्रहों का संयोग बना था। अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान का पुण्य कभी भी क्षय नहीं होता है। इस तिथि को अक्षय कहा गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जल से भरे घाट पर फल व दक्षिणा के साथ सीधा दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्घि का आशीर्वाद देते हैं। अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर शहर में सैकड़ों जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। अक्षय तृतीय का दिन मंगल कार्यों के लिए श्रेष्ठ है।
प्रजापति समाज: नानाखेड़ा स्टेडियम पर मंगलवार को प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इसमें 37 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। संयोजक अशोक उदयवाल ने बताया कि प्रजापत समाज के द्वारा 3 वर्ष से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के अंतर्गत सामूहिक जुलूस भी निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गोँ से होते हुए नानाखेड़ा स्टेडियम पहुंचेगा।
पांचाल समाज: पांचाल समाज द्वारा मंगलवार को अक्षय तृतीया को समाज के 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह मंगल कलश गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नंदकिशोर पांचाल ने बताया कि समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह को डिस्पोजल मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के अध्यक्ष कांतीभाई पांचाल होंगे। अध्यक्षता यशपाल पांचाल करेंगे। जानकारी समाज के सचिव अरुण पांचाल ने दी।
क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज: क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज का सामूहिक विवाह समारोह समाज की उर्दूपूरा धर्मशाला में किया जाएगा। समारोह में 19 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधेंगे।
Published on:
07 May 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
