24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो पार्ट्स के 3 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

उज्जैन के इंदौर गेट इलाके में स्थित भारत स्कूटर ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान।

2 min read
Google source verification
News

ऑटो पार्ट्स के 3 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

उज्जैन. मध्य प्रदे के उज्जैन शहर में स्थित इंदौर गेट इलाके में एक ऑटो पार्ट्स के बड़े कारोबारी के तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि, शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग कितनी भीषण होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मी तीन से चार घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके थे। अनुमान के अनुसार, आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद दुकान संचालक भी अपनी दुकान पहुंच गया था, जो अपनी दुकान को जलते हुए देखकर बेसुध था।

बता दें कि, शहर की एक मात्र तीन मंजिला दुकान संचालित करने वाले भारत स्कूटर ऑटो पार्ट्स नामक शोरूम जो टू व्हीलर ऑटो पार्ट्स के विक्रेता हैं। इस शोरूम के मालिक ऋषि इसरानी की इंदौर गेट स्थित दुकान पर रविवार देर रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सुबह तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा।

पढ़ें ये खास खबर- अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का एक्शन, शुरु हुआ एंटी माफिया अभियान


3-4 घंटों में भी नहीं बुझ सकी आग

दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि, दमकलकर्मी तीन घंटे से अधिक समय तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान 18 दमकल की गाड़ियों से पानी डाला गया। फायर अधिकारी अजय राजपूत ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी है। हमारे पास फायर का कॉल करीब ढाई बजे आया था, तभी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।

पढ़ें ये खास खबर- इन जिलों में होने वाली है धमाकेदार बारिश, अलर्ट जारी


सामान ज्यादा होने पर हुई आग बुझाने में अधिक दिक्कत

आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों में से एक कर्मी ने बताया कि, तीन मंजिला शोरूम पूरी तरह सामान भरा था, जिसके चलते आग ज्यादा भीषण रूप में आ गई थी। वहीं, सामान अधिक होने की वजह से दमकलकर्मियों को तीसरी मंजिल तक चढ़ने में खासा मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था। यही वजह थी कि, तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने में खासा मशक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग से हाइड्रोलिक वाहन मंगाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

कबाड़ में बेच दीं सरकारी स्कूल की किताबें - देखें Video