
High Court,suspension,road construction,
हाई कोर्ट से स्थगन हटा, छह दिन से रुका प्रेमछाया मार्ग का काम अब होगा शुरू
उज्जैन. ६ दिन से बंद प्रेमछाया से नए मार्ग का सड़क निर्माण कार्य अब शुरू हो सकेगा। मस्तराम अखाड़े के पीछे स्थित एक रहवासी की याचिका पर हाई कोर्ट ने १९ फरवरी तक यथास्थिति के निर्देश दिए थे। निगम की ओर से से प्रस्तुत जवाब से संतुष्ट होकर हाई कोर्ट इंदौर खंडपीठ ने स्टे खारिज कर निगम को सड़क निर्माण के लिए फ्री हैंड कर दिया। संभावना है कि बुधवार से इस मार्ग पर सीसी रोड बनाने का काम शुरू होगा।
प्रेमछाया परिसर के पीछे मस्तराम अखाड़ा परिसर निवासी रघुनाथसिंह चौहान ने दायर याचिका में दावा किया था कि उनके उपयोग के तीन कमरे निगम ने बगैर नोटिस दिए तोड़ दिए। इसका हर्जाना व मुआवजा दिया जाए। उनकी ओर से मालिकाना हक संबंधी अधूरे दस्तावेज व निगम का पक्ष मजबूत होने से कोर्ट ने स्टे खारिज कर दिया। बता दें, निगम प्रेमछाया से भाट गली तिराहें तक साइट क्लीयर कर चुका है। अब केवल यहां रोड निर्मित होना है।
अखाड़े की भूमि धर्मस्व विभाग की है। इस पर कोई रहवासी रहे इससे कोई आपत्ति नहीं। लेकिन सड़क निर्माण में अकारण बाधा उत्पन्न करना ठीक नहीं। संबंधित व्यक्ति ने निगम प्रशासन सहित मुझे भी पार्टी बनाया था। उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट ने स्टे हटा दिया है। अब निर्माण शुरू हो सकेगा।
डॉ. योगेश्वरी राठौर, क्षेत्रीय पार्षद
-------------
दुर्घटना में मृत युवक को दफनाया
उज्जैन ञ्च पत्रिका. रविवार रात को आगर रोड़ सांंघी ब्रदर्स के पास अज्ञात युवक को वाहन ने टक्कर मार दी थी। मामले में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। तीन दिन बाद तक की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने शव को चक्रतीर्थ में दफनाया है। जिसकी शिनाख्ती के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Published on:
21 Feb 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
