19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताला लगाकर जाती थी मीनाक्षी

मनीष के पिता बोले-  गोलीकांड के बाद मीनाक्षी 48 घंटे तक कमरे से बाहर नहीं आई 

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Sep 09, 2015

jabalpur news in hindi jabalpur latest news, sp sa

crime

उज्जैन. मनीष से शादी के बाद से ही मीनाक्षी जब कभी भी घर से निकलती थी, वह अपने कमरे में ताला लगाकर जाती थी। 18 अगस्त को मनीष को गोली लगने और 22 को उसकी मौत होने के बाद मीनाक्षी तीन या चार बार ही अस्पताल आई थी। वह काफी कम समय अस्पताल रुकती थी और यह कहकर चली जाती थी कि उसे घर जाकर पूजा करनी है। यह बात मंगलवार को माधवनगर थाने में मनीष के पिता राधाकिशन मीणा ने कही। पुलिस से जब्त दस्तावेजों की जानकारी लेने के दौरान उनकी मीडिया से चर्चा हुई थी।
उन्होंने बताया कि मनीष को गोली लगने के बाद मीनाक्षी 48 घंटे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी। मनीष की शादी होने के बाद वे कई महीनों से उसके कमरे में नहीं गए थे। मीनाक्षी को हिरासत में लेने के दौरान उस कमरे की चाबी भी मीनाक्षी के पास ही थी। पुलिस ने ही कमरा खोला था और वहां से सभी दस्तावेज जब्त किए थे। उन्हें नहीं पता कि कमरे में क्या था और कितना था। राधाकिशन ने बताया कि जब मनीष का इलाज चल रहा था, तब उन्होंने मीनाक्षी से महामृत्यंजय जाप कराने के लिए भी कहा था और यह भी कहा था कि वह ठीक हो जाए तो ऋषिनगर स्थित मकान भी उसके नाम कर देंगे। वहीं मीनाक्षी ने कहा था कि वह मनीष के लिए पूजा कर रही है। मीनाक्षी रोज सुबह 10.30 बजे घर से निकलती थी और रात को करीब 8.30 बजे घर आती थी और सीधे अपने कमरे में चली जाती और दरवाजा बंद कर लेती थी।
मीनाक्षी ने ही किया था हनीफ से प्यार का इजहार
पता चला है कि वाट्स एप पर बात करने के दौरान मीनाक्षी ने ही हनीफ को प्यार का इजहार किया था। इस पर हनीफ ने उससे पूछा भी था कि आपने तो प्रेम विवाह किया है। इसके बाद भी मीनाक्षी हनीफ से बात करती और फिर दोनों में प्रेम संबंध बन गए। बेरोजगार होने के कारण ही उसने हनीफ को अपने एनजीओ कार्यालय में नौकरी पर रखवाया और फिर आर्थिक सहायता भी देती रही।
मनीष ने नहीं बताई थी पकड़े जाने की बात
मनीष के पिता का कहना है कि मीनाक्षी के हनीफ के साथ अप्रैल में अंबर कॉलोनी स्थित मकान में पकड़े जाने की बात उसने कभी नहीं बताई थी। उसने कभी इस बात का भी जिक्र नहीं किया था कि उक्त घटना के बाद दोनों के संबंध लगभग खत्म हो चुके थे। उन्हें इस बात की जानकारी अखबारों के माध्यम से मिली कि मीनाक्षी को पुलिस ने अंबर कॉलोनी से हनीफ के साथ पकड़ा था और मनीष मीनाक्षी को छुड़ाकर घर लाया था।

ये भी पढ़ें

image